Back
/ 34
Chapter 29

chapter 29

Cruel Psycho hubby (Completed)

आरोही जबरदस्ती जोधा को रूम से निकल देती है जोधा रूम से निकलते ही डेविल स्माइल करके बोली ये जलन ही तुम्हारी बरबादी का रास्ता बनेगा और अपने रूम मै चली जाती हैरजत आरोही को देख कर बोला आरोही तुम रेस्ट करो इस हालत मैं तुम्हे आराम करना चाइए मैं थोरी देर मै आता हुआरोही रजत को देखने लगी और बोली ओके रजत आप जाओ मैं फ्रेश होने जा रही हु और अपनी ड्रेस ले कर वाशरूम मै चली गईरजत आरोही वाशरूम जाते ही रूम से निकल जाता हैवही आरोही वाशरूम का लॉक जोर से बंद कर लेती है और मिरर मैं देखने लगी और जोर जोर से हसने लगी और बोली क्या किस्मत है आरोही तेरी और एक दम से अपने मुंह पर जोर जोर से पानी मरने लगी और बोली जिंदगी हार चीज बरबाद कर दी है रजत ने लेकिन मेरी क़िस्मत ऐसी है शिकायत भी नही कर सकती आपसे और एक दम से जमीन पर बैठ गई और बोली रजत गुस्सा मैं कुछ भी आपको कुछ नही बोल सकती और अपने पेट पर हाथ रख कर बोली अगर आज आप मुझसे गुस्सा हो जाते और कुछ उल्टा सीधा कर लेते और मुझे बेल्ट या थापड़ मार देते या जान लेने की कोशिश करते तो मेरे बच्चा और फिर जोर जोर से रोने लगी आरोही जा कर टब मै बैठ गई और आंखे बंद कर के लेट गई और लंबी लंबी सास लेने लगी🌸वही दूसरी तरफ 🌸रजत सीधा जोधा के कमरे मैं गया और जोर से दरवाज़ा खोल दियाजोधा जो फोन पर किसी से बात कर रही थी वो एक दम से डर गई और रजत को देख कर बोली आप यहां??रजत सीधा जोधा के पास गया और जोर के थापड़ मार रियाजोधा एक दम से जमीन पर गिर गई और अपने गालों पर हाथ रख दिया और बोली ये क्या किया आपनेरजत तुम ही तो बोलती हो पति हु तुम्हारा तो पत्नी को सवाल पूछने की क्या जरूरतजोधा एक दम से खड़ी हुई और रजत के मुंह पर थापड़ मारने ही वाली थी की रजत ने बीच मैं ही रोक कर बोला जोधा ये गलती न कर देना मै कसम खा कर बोलता हु अगर तुमने मेरे ऊपर अगली बार हाथ उठाया तो और जोर से जोधा का हाथ झटक दियाजोधा एक दम से दर्द से तड़प उठीरजत तुम्हे जो करना है तुम करो राज गढ़ी मिल गई है तो मेज करो लेकिन आरोही को आज के बाद कुछ बोला तो उसकी मांग की कसम इतना तड़पुगा तुम्हे तुम खून के आसू रोगीऔर दरवाज़ा जोर से पटक कर चला गया वही जोधा एक दम से अपने कान मैं फोन लगा कर बोली देखा भाई कैसे मुझे मार कर गए है रजतउधर से राणा प्रताप सिंह हस्ते हुए पति है मार खाओ तुम्हे ही शोक था उसे शादी करने काजोधा क्या भाई आप भी ना राणा अच्छा ध्यान से सुनो 1 महिने मैं महल पर हमला करने का सोच रहा हु एक बारी मै ही सारा किस्सा खतम कर देते है और राज गढ़ी पा लेते हैजोधा नही भाई अभी नही अभी एक जरूरी काम करना है राणा क्या?? जोधा डेविल मुस्करते हुए पहले मैं आरोही और उसके बच्चे की जान लूंगी फिर खुद बे खुद सब हमारा हो जाएंगाराणा एक दम से ये सब फालतू काम के लिए तुम्हे नही भेजा था राजस्थान मैजोधा सिर्फ 1 महीना अगर आरोही को मैं नही मार पाई तो आप हमला कर देना राणा गहरी सास ले कर बोला ठीक है जोधा वैसे भी तुमने ही राजस्थान पर हुकम चलाना है जोधा डेविल स्माइल करते हुए हुकुम तो चलाना ही है अब रजत को भी पाना है पति के रूप मैंराणा जोर जोर से हंसने लगा और बोला तभी तुमने plan चेंज किया है वरना प्लान के मुताबिक तो हमला होना थाजोधा शर्माते हुए भाई अब पति का प्यार पाने के लिए पहली पत्नी को रास्ते से हटाने की जिमादारी तो मेरी ही है नाऔर दोनो जोर जोर से हसने लगे फिर राणा ने कॉल कट कर दीऔर जैसे ही पीछे मुड़ा सामने पूजा रजत की छोटी बहन खड़ी थीवो राणा के सामने आ कर बोली आप लोग भाभी को मरना चाहते हो??राणा पूजा को झट से अपने करीब खीच लेता है और अपनी गोद मै बैठा कर बोला तुम्हे इसे कोई मतलब नही होना चाइए पूजापूजा की आखों से पानी आ गया और बोली आप क्यू हम लोगो को बरबाद करना चाहते हो??राणा डेविल स्माइल करने लगा और जोर से पूजा की कमर को पकड़ लिया और बोला पूरी फैमिली बरबाद होगी लेकिन तुम नही होगी पूजा राणा को देखने लगी की तभी राणा ने जोर से पूजा के बालो को पकड़ कर बोला अगली बार अपने पति से सवाल नही तुम सिर्फ मेरी wife हो अपना धर्म निभाओ और अपने पति को प्यार करोपूजा एक दम से तड़प उठी और बोली आप मुझे क्यू मार रहे हो आप तो प्यार करते हो नराणा मुस्करा कर पूजा को छोड़ देता है और जोर से गले लगा कर बोलो😘 तुम मुझसे सवाल ना किया करो बेबी और पूजा के लिप्स पर लिप्स रख कर किस करने लगापूजा की आखों से आसू आ गए और राणा को दूर करने लगीराणा मुस्करा कर पूजा के लिप्स को सॉफ्ट किस करते हुए होठ पूजा के गर्दन तक ले गया और सॉफ्ट्ली किस करने लगाजिसे पूजा की सिसकियां निकल गई और जोर से राणा को पकड़ लिया और मजे करने लगीऔर देखते ही देखते पूजा राणा को किस करते हुए ही राणा की गोद मै सो गई🥰🥰😘😘की गोद मै ही सो गई राणा ने पूजा को देखा और उसके आसू साफ करके बोला तुम्हारे भाई को सजा दूंगा लेकिन तुम्हे नही बेबी और पूजा को उठा कर बेड पर लेटा दिया और खुद भी हग करके सो गया🤔 क्या होगा अब आगे क्या रजत बचा पाएगा अपने प्यार महल और दादा दादी की जिंदगी को क्या करेगी अब जोधा आरोही के साथ क्या आरोही का डर खत्म होगा 🤔Like comment follow ker lo guys

Share This Chapter