Back
/ 34
Chapter 33

chapter 33

Cruel Psycho hubby (Completed)

🌸रात 9 बजे🌸रजत हाथो मैं खाने की थाली ले कर अपने रूम मै जा रहा होता है और बोला मेरी आरोही ने सुबह के बाद कुछ नही खाया होगा अब तक..... उसे भूख लग रही होगी....और मेरी जबरदस्ती और थापड़ से वो दुखी होगी....कोई बात नही मै आरोही को अपने हाथो से खाना खिला दूंगा वो एक मिनट मैं मन जायगी की तभी जोधा आ जाती है और डेविल स्माइल करते हुए बोली रजत चलो ना मेरे बेडरूम मई आज सुहागरात मनाते है मेरा बहुत दिल कर रहा है आपकी बाहों मै सोने का रजत जोधा को देख कर गुस्से मै बोला तुम जब देखो मेरे और आरोही के पीछे पड़ी रहती हो कोई और काम नही है क्या?? मेरी आरोही भूखी होगी उसको खाना खिलाने जा रहा हु खबरदार जो मेरे आगे पिछे मंडरराई और रजत जोधा को पीछे छोड़ कर आगे चला जाता है और बोला क्या अजीब औरत है.... मुझे तो ऐसी औरते नही पसंद मेरी आरोही कितनी अच्छी है जो मेरे करीब जाते ही आखें शर्म से झुका लेती है... औरते मर्द के सामने शर्माते हुए अच्छी लगती है और ये लड़की ......रजत अपने आप से बाते करता हुआ आरोही के रूम मै आ गया और रूम ओपन किया.... जैसे ही रजत ने रूम ओपन किया तो देखा आरोही बेड पर लेटी हुई है उसी तरह जैसे रजत आरोही को छोड़ कर गया थारजत खाने की प्लेट टेबल पर रख कर बोला आरोही उठ जाओ खाना खा कर सो जाना हमारे बच्चे के लिए भूखे रहना अच्छी बात नही है.....लेकिन आरोही कुछ नही बोली.... तो रजत आरोही के पास आ कर बैठ गया और आरोही को देखने लगा और सिर सहलाते हुए बोला शायद आज जायदा ही थक गई हो तुमरजत आरोही को उठाने लगा लेकिन आरोही उठ नही रही थी रजत एक दम से डर गया और आरोही की नाक पर फिंगर रख कर चेक करने लगा तो आरोही धीरे धीरे मुस्किल से सास ले रही होती है...... चेहरा पीला आरोही बे जान सी बिस्तर पर लेटी हुई थीरजत एक दम से अपनी जगह से उठा और बोला आरोही रजत पागलों की तरह आरोही को उठलने लावा और जल्दी से आरोही के उपर से ब्लैंकेट उठा दी तो देखा पुरा बिस्तर लाल खून से भीगा हुआ होता है और आरोही बिना कपड़ो के होती है और उसका हाथ पेट पर होते है.....रजत आरोही को इस हाल मै देख कर एक दम से जम जाता है......और जोर जोर से चिल्लाने लगा मेरी आरोही और बच्चा रजत जल्दी जल्दी आरोही को ब्लैंकेट से पूरा कवर कर देता है और गोद मै उठा कर हॉस्पिटल की तरफ भागने लगता हैवही आरोही रजत की बाहों मै किसी बेजान समान की तरह पड़ी हुई होती है.......रजत जल्दी से आरोही को गाड़ी मैं बैठा देता है और ड्राईवर हॉस्पिटल की तरफ गाड़ी घुमा लेता है रजत की आखों मै आज पहली बार आरोही के लिए आखों मै पानी आ जाता है और रजत दर्द से तड़पने लगता है वही आरोही की बॉडी से ब्लड फ्लो हो रहा होता है........वही महल मै सब जगह ये बात फैल जाती है कुछ लोग आरोही के लिए दुआ कर रहे होते है और कुछ लोग नई साजिश बना रहे होते हैरजत हॉस्पिटल पोंछ जाता है और आरोही को रूम मै ले जा कर बेड पर लेटा देता है डॉक्टर आरोही को चेक करने लगे आरोही की हालत पूरी खराब हो रखी थीवही रजत रूम से बाहर आ कर रूम देखते हुए मन मै बोला मेरी आरोही को कुछ नही होना चाइए....मेरी वजह से मेरी आरोही की ये हालत है.... प्रेगनेंट औरत को तो भगवान भी माफ कर देते है.... क्योंकि इस टाइम खुद वो एक नया जन्म दे रही होती है.......और मैं अपनी आरोही को सिर्फ एक गेम के लिए इतना मारा पीटा जबरदस्ती करी........ मैने भगवान की दी हुई खुशी को खुद ठुकराया है इसके लिए भगवान मुझे कभी माफ नहीं करेगा दादी ने रजत को गले लगा लिया और बोली कुछ नही होगा बहु को बेटा देखना डॉक्टर अभी हस्ते हुए आएगी और बोलेगी बच्चा और मां दोनो ठीक है..... रजत दादी के गले लग कर और रोने लगा🥺2 घण्टे बाद🥺डॉक्टर मास्क उतरते हुए बाहर आई और रजत के सामने खड़ी हो गई.... रजत डॉक्टर को देखते ही बोला कैसी है मेरी आरोही और बेबी???डॉक्टर लंबी सास ले कर बोली सिर लेकिन आपकी वाइफ का मिसकैरेज हो गया........रजत की आखें एक दम लाल हो गई और बोला कैसे??? हुआ ये सबडाक्टर आपकी वाइफ को कुछ दिनों से ज़हर दे रहे थे जिसका असर धीरे धीरे होता है.... लेकिन आज आरोही ने मॉर्निंग के बाद कुछ नही खाया जैसा की आपने बोला और उनका गलत तरह रेप हुआ जिसकी वजह से वो दर्द सहन नही कर पाई और जहर का असर और रैप की वजह से उनका मिसकैरेज समय से पहले ही हो गया हैरजत डॉक्टर की बात सुनते ही शोक मै चला गया..... डॉक्टर फिर से बोली आरोही शायद कभी मां ना बन पाए क्योंकि जीनोने जहर दिया था वो बहुत तेज़ था..... उनके मां बने के चांस अब सिर्फ 5% है..... परसो आप आरोही को ले जा सकते है..... इतना बोल कर डॉक्टर चली गईवही रजत एक दम से घुटनों के बल बैठ गया और और जोर जोर से चिल्लाने लगा.....और बोला सिर्फ मेरी वजह से मेरा बच्चा..... और जोर जोर से रोने लगा रजत के दिमाग मैं सिर्फ डाक्टर की बाते चल रही होती हैकी तभी दादी रजत को संभालने लगी और बोली सब ठीक हो जायगा बेटा यकीन रखो भगवान पर... अगर तुम ऐसे रोते रहोगे तो आरोही को कोन संभालेगा......रजत अपनी दादी के गले लग गया और रोने लगा वही आरोही बेहोशी की हालत मैं भी आखों से आसू निकल रहे होते है जैसे उसको पता चल गया हो की उसका बेबी अब नही रहा....... आरोही धीरे धीरे करके अपना हाथ पेट पर रख लेती है और बेहोशी की हालत मैं भी दर्द से तड़प्पने लगी..... जिसने दिया आरोही को जहर?? क्या आरोही सह पाएगी अपने बच्चे को खोना का दर्द??🌸Like comment follow ker lo guys🌸

Share This Chapter