Back
/ 63
Chapter 27

chapter 27

The Vampire love story

कुनाल के रेहाना को ले जाने के बाद वहां थोड़ी देर के लिए सांती छा गई उस सांति को तोड़ते हुए परम बोलता है मैं भर हूं तुम लोगों को आपस में बात कर लेना चाहिए ये बोल कर वो भर चला गया उसके जाते ही आनया सुमित के पास आकर बोली है तुम कैसे हो छोट कैसी है तुम्हारी ये सुन सुमित कुछ सोच कर बोलता है मैं ठीक हूं और अब तक सभी ठीक है ।।।।।ये सुन आन्या खुश हो जाती है क्युकी उसने वो महायुद्ध खुद देखा जिसमे सब बहुत बुरी तरीके से घायल थे सुमित थोड़ा रुक कर आन्या को vampire लोक का कुछ समय के लिए राजगद्दी संभालने के लिए कहता है ये सुन कर आन्या के होश उड़ गए।       वो हकलाते हुए बोलती है सुमित को क्या मैं .......मैं .....मैं .... कैसे राजगद्दी संभाल सकती हूं उसकी बात सोच कर सुमित सोचता है यही तो मैं भी सोच रहा हूं पर इस समय इससे बैटर और कोई विकल्प नहीं है ।।।।।।फ्लैश बैक               कल साम को सुमित के गुरु देव ने सुमित परम कुनाल तीनों को बुलाया और बोले देखो बच्चो इस समय वैमपायर लोक की राजगद्दी केवल आन्या ही संभाल सकती है ये सुन दोनो सकते में चले गए मतलb ki सॉक्ड हो गए क्योंकि आज तक इस वैमपायर लोक को किसी आम इंसान ने नही संभाला था ।।।   फिर गुरु जी आगे बोलते है बच्चो तुमको याद है वो महायुद्ध की रात जिस दिन आन्या को सिर्फ मॉन्स्टर को घायल करने की शक्ति मिली थी पर वो कैसे मांस्टर के राजा को मार दी थी ये सुन सुमित परम कुनाल तीनों के ही पास कोई जवाब नही थी थी तो तीनों एक दूसरे को देखते है फिर गुरु जी को देखते है मानो उनसे इसका कारण पुछ रहे हो ।।।।।।  गुरु जी बोलते है इस वक्त तक राजकुमार सुमित के पास वो फूल नही है जिससे वो राजा का pd संभाल सके इसीलिए जब आपके दादा जी को लगा वो अब नही बचेंगे तो उन्होंने अपनी रिंग उस समय आन्या को पहना दी जिस वजह से वो टैंप्रियरी तौर पर इस लोक की राजा बन गई जिस वजह से वो मॉन्स्टर के राजा को मार पाई ये सब सुनने के बाद कुनाल बोलता है तो अब क्या करे गुरु जी ये सुन गुरु जी बोलते है यहा pr सिर्फ २ ही रास्ते है।।।।।।।। की पहला कुछ समय के लिए आन्या को यहां का सब कुछ संभालने के लिए कहा जाए और हम बाद में कुछ ऐसा रास्ता धूडे की सुमित राजा बन जाए ये सुन कुनाल उतावला होते हुए और दूसरा रास्ता क्या है ये सुन गुरु जी बोले शादी है दूसरा रास्ता ये सुन सब कंफ्यूज होते हुए एक दूसरे को देखने लगते है ।।।।।।।🏓🏓🏓🏓 आपको क्या लगता है किसकी शादी है और क्यों करनी है ये शादी ।।।।।।।   गाइs मैं बहुत छोटे पार्ट दे रही हूं आई नौ बट मैं आप सबके के लिए हिंदी में लिख रही हूं स्टोरी तो इसमें लिखने में टाइम लग रहा है इसीलिए छोटे पार्ट दे रही हूं बट कई पार्ट दूंगी आज ।।।।।

Share This Chapter