Back
/ 81
Chapter 26

chapter 26

Love With My Beast Husband

   अब आगे ........,  कार में ....,      सर्वाक्ष बिना भाव के अपने सीने में सर टिका कर बैठी हुई रात्रि को देख रहा था | सर्वाक्ष इस वक्त सिर्फ बाहर से ही शांत नज़र आ रहा था लेकिन उसके अंदर ही अंदर गुस्से का सैलाब उठ चुका था | वह जानना चाहता था की रात्रि क्रियाँश को देख इतना पैनिक करते हुए चिल्लाई क्यों ? लेकिन रात्रि उसे बिना कुछ बताए अब ऐसे नॉर्मल हो गई थी जैसे थोड़ी देर पहले उसके साथ कुछ हुआ ही नहीं ?            सर्वाक्ष एक गहरी सांस लेते हुए रात्रि को खुद से अलग कर देखा ,रात्रि मासूमियत से उसे ही देख रही थी | सर्वाक्ष ने पूछा ,""_ अब ऑफिस चले ? "     रात्रि ने अपना सर ऊपर नीचे कर हिलाया | वही सर्वाक्ष जा कर ड्राइविंग सीट पर बैठ गया | रात्रि ने उसे एक नजर देखा,फिर बाहर की तरफ देखने लगी | उसके दिमाग में इस वक्त जितना क्रियाँश का चेहरा घूम रहा था उतना ही वह लड़की जो देखते ही देखते उसके आंखो से ओजल हुई थी ,वह याद आ रही थी |      रात्रि अपने मन में बोली,""_ मैने सोचा नहीं था की इस जन्म में भी मैं तुम्हे देख पाऊंगी मनु....,तुमने मेरी पिछले जन्म  में उस राक्षस से बच कर जाने में बहुत मदद की थी लेकिन बदकिस्मती से तुम्हे और मुझे सिर्फ मौत नसीब हुआ था ......दर्दनाक मौत.....| "    रात्रि का चेहरा एक दम से पीला पड़ गया | सर्वाक्ष रात्रि को ही नोटिस करते हुए ड्राइव कर रहा था | अचानक से रात्रि का चेहरा इस तरह डर से पिला पड़ता देख ,वह जोर से ब्रेक लगाते हुए रात्रि से पूछा ,""_ बीवी तुम ठीक हो ना ? तुम्हे बार बार हो क्या रहा है ? "     रात्रि अपना सर घुमा कर सर्वाक्ष को देखी,वह उसके लिए ज्यादा ही परिशान लग रहा था | वह आगे बढ़ कर उसके गले लगते हुए बोली,""_ कुछ भी तो नही अक्ष...., मैं बिल्कुल ठीक हु...| "    सर्वाक्ष ने बस लाचारी में अपना सर हिलाया ,वह जानता था उसकी बीवी झूठ कह रही है लेकिन वह किसी भी चीज के लिए रात्रि को फोर्स नही करना चाहता था |     सर्वाक्ष फिर उसे ले कर ऑफिस के लिए निकल पड़ा |      दूसरी तरफ....    हॉस्पिटल में ...      मीरा के कहने पर ध्रुव रिपोर्ट्स डूंडते हुए वार्ड नंबर 6 और 9 में आया था | रिपोर्ट्स वही सामने ही थे ,यह देख ध्रुव मुड़ कर मीरा को घूरते हुए कहा ,""_ रिपोर्ट्स के फ़ाइलें यही हैं तो तुमने झूठ क्यों बोला मीरा .? "    मीरा को खुद नही समझ आ रहा था की उसके साथ हो क्या रहा है ? वह क्यों ध्रुव के करीब शालिनी को देख नहीं पाई उसे पता ही नही चल रहा था ? वह इस वक्त अपने ही फीलिंग्स में उलझ गई थी | मीरा फिर ध्रुव को जवाब में थोड़ा रूखापन से बोली,""_ मुझे नहीं पता कि मैंने आपको ऐसा क्यों कहा ? "   बोलते हुए मीरा ने ध्रुव के हाथ से फाइल्स ले लिया | वही ध्रुव की आइब्रोज सिकुड़ गए थे | वह उससे सख्ती से पूछा,""_ क्या मतलब है तुम्हारा ? "    मीरा की दांत भींच गए | वह गुस्से से बोली,""_ आगर मेरे झूठ बोलने से आपको बुरा लगा हो ?तो आप उस शालिनी के  पास वापस जा सकते है i am sure वह डॉक्टर आपका इंतजार करते हुए बाहर ही खड़ी होगी | "    मीरा इतना बोल कर गुस्से से वहा से चली गई | वही ध्रुव की हाथो की मुट्ठी भींच गए थे | मीरा ध्रुव के हॉस्पिटल में करीब एक साल से भी ज्यादा वक्त से काम कर रही थी लेकिन वह ध्रुव के साथ इतना रूड और अजीब बिहेव आज पहली बार कद गई थी |    ध्रुव गुस्से से मुड़ कर उसको जाता हुआ देख अपने मन में बोला ,""_ इस लड़की का दिमाग आज गॉस खाने गया है या फिर इसके साथ ही कुछ गड़बड़ हुआ है ? उफ्फ .... लड़कियों को समझना मुश्किल है | "        ध्रुव फिर हॉस्पिटल से बाहर चला गया | वही अपने चैंबर में आ कर मीरा awkard फील कर रही थी | उसने गुस्से में ध्रुव को क्या क्या सुनाया उसे ही पता नही चला था ? वह अपने में ही बड़बड़ाते हुए बोली,""_ तुम्हे हो क्या गया है मीरा ? उनके सामने क्या क्या बकवास कर गई तुम ? हुंह... ? वैसे भी डॉक्टर ध्रुव कभी तुम पर ध्यान भी नहीं देते.. और तुम उन्हे उस चुड़ैल शालिनी से बचा भी रही हो ? .. मैं अगली बार उनकी ऐसा कोई मदद नहीं करूंगी हूह ? "   मीरा ऐसे ही बड़बड़ाते हुए बाहर चली गई | क्यों की आज उसका माइंड पूरी तरह डायवर्ट हो गया था |     खुराना एंटरप्राइजेज....,    सर्वाक्ष का कार आ कर खुराना एंटरप्राइजेज के सामने रुका | सर्वाक्ष और रात्रि कार से बाहर आए | रात्रि थोड़ा नर्वस फील कर रही थी | यह देख सर्वाक्ष उसके हाथ में अपना हाथ फसाते हुए हल्के से उसके हथेली को प्रेस कर कहा ,""_ बीवी ....,इतना नर्वस क्यों लग रही हो ? "      रात्रि ने अपने होंठो का पाउट बनाया,फिर उससे जवाब में कहा,""_ अक्ष.....i am scared....| "   सर्वाक्ष हल्के से मुस्कुराते हुए उसके हाथ को चूमा,फिर उसके लटो को कान के पीछे सरकाते हुए कहा ,""_ बीवी मैं यहां हु न तुम्हारे साथ ? Don't worry | "    रात्रि ने सर हिला दिया | वही सर्वाक्ष रात्रि को ले कर अंदर जाने को हुआ की तभी रात्रि ने उसे रोकते हुए कहा,""_ अक्ष ...? "    सर्वाक्ष की आईब्रोज जुड़ गए | वह मुड़ कर ना समझी में रात्रि को देख पूछा ,""_ अब क्या है बीवी ? "       रात्रि ने सर्वाक्ष के हाथ से अपना हाथ छुड़वाया,फिर उससे अपने कदम पीछे लेते हुए बोली,""_ पहले आप जाइए | "   सर्वाक्ष की आंखे छोटी हो गई | वह रात्रि के बेहद करीब आ कर सख्ती से पूछा ,""_ क्यों ..? "    रात्रि अपना चेहरा छोटू सा बना कर सर्वाक्ष के शर्ट के बटंस से खेलते हुए बेहद मासूमियत से बोली,""_ अक्ष..., मैं नही चाहती की ऑफिस में कोई भी जाने की मैं आपकी बीवी हु | "    सर्वाक्ष अपना गर्दन हल्के से रब करते हुए गुस्से से रात्रि को घूरा ,क्यों की वह ऐसा कुछ नही चाहता था | वही रात्रि आगे बोली,""_ अक्ष मै ऐसा इसीलिए कह रही हू की कोई मुझे यह ना कहे की मैं आपकी बीवी हु और मुझे यहा स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है | "             रात्रि की बात सुन सर्वाक्ष थोड़ी देर चुप रहा ,फिर एक गहरी सांस लेते हुए रात्रि से अलग हो कर कहा ,""_ Fine.....लेकिन पहले तुम अंदर जाओगी | "   रात्रि अपना सर हिला कर ऑफिस के अंदर जाने के बजाए सर्वाक्ष के बेहद करीब आ कर आस भरी नज़रों से उसे देखने लगी | सर्वाक्ष को उसका इस तरह करीब आ कर ऐसे देखना बिलकुल समझ नही आया था | वह अपना एक आईब्रो रेंज कर उसे घूरते हुए कहा ,""_ Now what....? "     रात्रि ने जवाब में कहा ,""_ अक्ष i want good luck kiss ? "   अक्ष को इस लड़की की कितने नकरे उठाने पड़ रहे है ? लेकिन उस लड़की की हर रूप सर्वाक्ष को पसंद था और रात्रि की हर एक अदा उस बेरहम इंसान को पल भर में घायल भी कर देती थी |   सर्वाक्ष रात्रि को कमर से पकड़ कर अपने आपसे चिपकाया,फिर हल्के से रात्रि का टुडी पकड़ कर उसके चेहरे को ऊपर उठाया | रात्रि टिमटिमाते हुए सर्वाक्ष को ही देख रही थी |    सर्वाक्ष उसके आंखो में देखते हुए धीरे से उसके होंठो के करीब झुका ,फिर हल्के से उसके निचले होंठो को काटा |   "  अह्ह्ह्ह्ह अक्ष......| " रात्रि करहाते हुए उससे अलग होने को हुई,लेकिन तभी सर्वाक्ष अपना पकड़ उसके कमर में कसते हुए उसके होंठो को जोरो से चूमा | रात्रि की आंखे भींच गए |       " mmmmmm.....! रात्रि फिर कसमसाते हुए सर्वाक्ष को खुद से दूर की | सर्वाक्ष के होंठो पर टेढ़ी स्माइल आ गई थी | वह उसके करीब फिर से बढ़ने को हुआ की तभी रात्रि हड़बड़ी में वहा से भागते हुए बोली,""_ अक्ष...आप हद कर देते है | "    सर्वाक्ष मुस्कुराते हुए बोला ,""_ बीवी संभालाके....? "   रात्रि ऑफिस के अंदर चली गई | वही उसके जाते ही सर्वाक्ष का औरा बेहद सर्द हो गया ,वह अपने दांत टटोरते हुए क्रियाँश का नाम लिया ,""_ क्रियाँश जादव......| "   क्रियाँश को देख रात्रि क्यों चिल्लाई ? यह जानना सर्वाक्ष को ज्यादा ही जरूरी था क्यों की सर्वाक्ष को अच्छे से पता था की क्रियाँश रात्रि को चाहता है ? उससे दूर करना चाहता है |     क्रियाँश का मेंशन.....,       क्रियाँश गुस्से से अपने बालों में हाथ फेरते हुए इधर से उधर टहल रहा था | उसके दिमाग में भी यही चल रहा था की रात्रि उसे देख कर ऐसे क्यों चिल्लाई ? क्या वह इतना भयानक दिखता है ? क्या वह हैंडसम नही है ?    तभी वहा उदय आया ,क्रियांश उसे देख जल्दी से बेचैन भरी आवाज में कहा ,""_ उदय...... मैं... मैं कैसा दिखता हू ? भयानक......नही नही मैं तो हैंडसम हू मुझे पता है....हैंडसम दिखता हू ना ? "    क्रियाँश की ऐसे सवाल सुन कर ना सिर्फ उदय हैरान था बल्कि क्रियाँश के आस पास खड़े हर एक बॉडीगार्ड भी हैरान था | क्रियाँश एक ऐसा माफिया डॉन था जिसके लिए लड़किया खिलौना के समान थे लेकिन आज रात्रि का बरताव उसे अंदर तक हिला डाला था |          वही उदय को कुछ भी ना बोलता देख क्रियाँश की आंखे छोटी हो गई | वह गुस्से से बोला ,""_ मैं कुछ पूछ रहा हु तुमसे उदय ? इतना भी कठिन सवाल नही पूछा मैंने ? जवाब दो ? "  उदय हड़बड़ाते हुए बोला ,""_ बो....बॉस....अ ..,आप अच्छे दिखते है बॉस...बहुत अच्छे दिखते है | "  क्रियाँश गुस्से से उदय का कालर पकड़ कर चिल्लाते हुए कहा ,""_ फिर उस लड़की ने मुझे देख चिल्लाया क्यों ? क्यों वह पैनिक कर गई ? क्यों ? "      चिल्लाते हुए क्रियांश ने उदय को पीछे धकेला और रात्रि के बारे में सोचते हुए सोफे पर सर पकड़ के बैठ गया |   खुराना एंटरप्राइजेज......     ऑफिस में कदम रकते ही रात्रि पर हर एक एम्प्लॉय का नजर टिक गया था | रात्रि का वह खूबसूरत सा चेहरा ही ऐसा था जिसे सबको अपने तरफ अट्रैक्ट कर दिया था |           वही मेल एंप्लॉयस के तो मुंह खुला का खुला रह गया था | वह लोग रात्रि को देख लार टपका रहे थे | तभी एक मेल एम्प्लॉय अपने टेबल के तरफ जाते हुए कहा ,""_ wow...so beautiful......| "  वो रात्रि को देखते हुए जा कर किसी फीमेल एम्प्लॉय से टकरा गया,जो पहले से ही रात्रि को देख रही थी | उस लड़की ने गुस्से से घूरते हुए कहा ,""_ idiot.....| "  उस लड़के का ध्यान अभी भी रात्रि पर ही था | वह उस लड़की को इग्नोर कर जा कर अपने चेयर पर बैठा,फिर रात्रि को निहारने लगा | रात्रि इस वक्त रिसेप्शनिस्ट के पास खड़ी थी |    वही वह रिसेप्शनिस्ट बोली,""_ yes ma'am....,How can I help you....? "    रात्रि बोली,""_I ......?   "  भा......रात्रि..!! " रवीश उसे आवाज लगाते हुए आ कर सीधे उसके गले लग गया | रात्रि को कुछ समझ ही नही आया था की अभी अभी उसके साथ क्या हुआ था ? और रवीश इस तरह उसका गले क्यों लगा ?      वही एंट्रेंस पर सर्वाक्ष खड़ा था | रवीश को इस तरह अपनी बीवी को गले लगता देख उसका खून खौल उठा ,वह गुस्से से बेहद सर्द नजरों से रवीश और रात्रि को घूरने लगा |     रवीश के पीछे ही ध्रुव खड़ा था | वह जल्दी से रवीश को रात्रि से अलग करा | रवीश चिड़ते हुए उसे देखा तो ध्रुव उसे एंट्रेंस पर देखने का इशारा किया,लेकिन रवीश इस वक्त ज्यादा ही एक्साइटेड लग रहा था | तो वह ध्रुव को इग्नोर कर रात्रि को देखा |    रात्रि मासूमियत से उन दोनो को ही देख रही थी | वह रवीश से पूछी,""_ क्या हुआ ? "    रवीश रात्रि के दोनो बाजू पकड़ कर एक्साइटमेंट में बोला,""_ क्या आप जानते हैं... आपके वो तीन डिज़ाइन.... ? "          रवीश आगे कुछ कहता तभी रात्रि ने उदासियत से कहा ,""_ हां .....,रवीश भाई मैंने कहा था न कि उन्हें लॉन्च मत करो... ,मैंने उन्हें सिर्फ टाइमपास के लिए डिजाइन किया था | "  रवीश अपना सर ना में हिलाते हुए कहा ,""_ क्या आप जानते हैं... एक ज्वेलरी सेट का मार्केट प्राइस क्या है? एक सेट करीब 25 लाख का है भाभी | "   रात्रि हैरानी से रवीश को ही देखने लगी थी | वह हैरानी से बोली,""_ क्या ..? आ आप ऐसे मजाक मत कीजिए....मुझे इस तरह के मजाक बिलकुल पसंद नही है भाई😮‍💨 | "  रवीश अपने आंखे गोल गोल करते हुए कहा ,""_अरे भाभी....,...?      " भाभी नही .... यहा भाभी मत कहो भाई "  रात्रि हल्के गुस्से से उसके कान में बोली तो रवीश अपना सर हिलाया | रात्रि ने उसे घर में ही कहा था की ऑफिस में ऐसे मत बुलाए लेकिन वह चाह कर भी रात्रि को भाभी कहने से रोक नही पा रहा था |      रवीश ने कहा ,""_ मैं आपको दिखाता हूं रुको..| "  रवीश फिर उस रिसेप्शनिस्ट से पूछा ,""_ give me iPad....| "  वह लड़की जल्दी से उसे आईपैड रवीश को पास की...रवीश ने कुछ सर्च करा फिर रात्रि को दिखाते हुए बोला ,""_ देखिए मार्केट का प्राइस कैसे बढ़ रहा है ? सभी जानना चाहते हैं...की डिजाइनर कौन है? "    रात्रि की आंखे खुशी से चौड़ी हो गई | वह कूदते हुए जल्दी से ध्रुव और रवीश दोनो के गले लग गई | उसकी खुशी की कोई टिकाना ही नही था | वह बोली,""_ ध्रुव भाई ....रवीश भाई.... it's My first work.....| "   ध्रुव और रवीश ने अपना सर ना में हिलाते हुए उसके गले लग गए | वहीं एंट्रेंस पर खड़े हुए सर्वाक्ष का गुस्से का इस वक्त कोई सीमा ही नहीं था | वह गुस्से से अपने नाखून काटते हुए उन तीनो को बेहद सर्द नजरो से घूरने लगा |      वही ध्रुव की नजर बार बार सर्वाक्ष पर जा रही थी | वह जल्दी से रात्रि से अलग हो कर हल्के से खांसते हुए रवीश को भी रात्रि से अलग करा |    " अहम.... अहम......| "   बार बार ध्रुव को इस तरह अलग करता देख रवीश गुस्से से उसे घूरते हुए कहा ,""_ क्या हुआ है तुम्हे ध्रुव ? ऐसा क्यों कर रहे हो ? "     ध्रुव अपने दांत टटोरते हुए पहले रवीश का चेहरा सर्वाक्ष के तरफ घुमाया,फिर धीरे से अपने बात चबाते हुए कहा ,""_ तुम भाभी को इस तरह गले नहीं लगा सकते समझे ? "      रवीश एक नजर सर्वाक्ष का गुस्सैल औरा देखा ,फिर उसे इग्नोर कर ध्रुव से कहा ,""_ मैं अपनी बहन को गले क्यों नहीं लगा सकता ? "  " तुम अपनी बहन को गले लगा सकते हैं... लेकिन उसकी बीवी को नहीं idiot | " ध्रुव सर्वाक्ष के तरफ प्वाइंट करते हुए रवीश से कहा |    अब तक रात्रि की नजर भी सर्वाक्ष पर गई थी | सर्वाक्ष उसे ऐसे घूर रहा था जैसे वह अभी उसके हाथ लगी तो उसका कैर नही ? वह उसे कच्चा चबा जाएगा लेकिन उसे नही छोड़ने वाला ? रात्रि अपने दांत दिखाते हुए उसके तरफ एक सिल्ली स्माइल पास की , वही सर्वाक्ष की दांत भींच गए थे | वह गुस्से से अपने केबिन के ओर चला गया |      रात्रि ने लाचारी में ध्रुव और रवीश को देखा ,सर्वाक्ष का औरा देख उनकी भी सिट्टी पिट्टी घूम हो गई थी | रवीश फिर बोला ,""_ चलिए... मैं आपको आपका केबिन दिखाउंगा और आपके असिस्टेंट से भी मिलवा देता हु | "    वही ध्रुव ने उन दोनो से कहा ,""_mmmm, मैं अस्पताल जा रहा हूं ,Bye....| "     ध्रुव वहा से चला गया | वही सारे एंप्लॉयज को रात्रि का इंट्रोड्यूस देते हुए रवीश ने कहा ,""_ अहम,अहम ...., अटेंशन everyone...| "     सारे एंप्लॉयज आ कर आस पास खड़े हो गए | तभी रवीश ने कहा ,""_ let me introduce....Ms Ratri......| "    रात्रि ने सबको देख कहा ,""_ Hello everyone....| "       क्या होगा आगे इस कहानी में ? जानने के लिए पढ़ते रहिए ,""_ Reborn to love my beast husband"    Hi guys my new novel.....        " Deadly intentions of ceo"यह कहानी है रूई राठौड़ की,जो हर रात एक अंधेरे कमरे में एक अंजान शेक्स का शिकार होती है | रूई को उस शक्श का नामो निशान तक नही पता लेकिन अपने बदन में उसके दिए हुए हर वह निशान और उसके बदन से मेहसूस किए वह खुश्बू , रूई को उस शक्स का इंटेंशन उसके प्रति कैसा है बयां करती थी | रूई अंधेरे रातों में एक ऐसा इंसान के जालों में फस गई थी जो उसके लिए अंजान ही था | ऐसे में रूई को मजबूरन शादी करनी पड़ती है त्रियाक्ष अग्निहोत्री से जो शादी से पहले ही उससे दावा करता है की वह किसी और का है ,तो ऐसे में रूई की जिंदगी कोनसा मोड़ लेगा ? कोन है जो हर अंधेरे रात में उसका साथी है ? क्या है बेहद सस्पेंस से भरा हुआ इस इंटेंशन कहानी का राज ? जानने के लिए पढ़ते रहिए    "Deadly Intentions of CEO "Hi guys yah novel maine aadha likhaa to hai lekin daalungi baad me bas yah story ka description padh lo aur interest laga to comment me bataana upload kar dungi

Share This Chapter