Back
/ 81
Chapter 34

chapter 34

Love With My Beast Husband

 अब आगे.....  खुराना मेंशन....,        रात्रि को डाइनिंग टेबल पर बैठा कर सर्वाक्ष अपने दोनो हाथो को उसके इर्द गिर्द रख कर उसके ऊपर झुक के खड़ा था | वही रात्रि हॉट चॉकलेट का सिप लेते हुए अपने सामने और बेहद करीब खड़े अपने बीस्ट हसबैंड को देख रही थी |      दुनिया भर का पागलपन से भरी मोहब्बत लिए वह लड़का एक टक अपनी खूबसूरत बीवी को निहारे जा रहा था | वह जितना उस लड़की को निहार रहा था उतना ही उसके करीब जाने उसका बेचैन दिल मचल रहा था | वह धीरे धीरे उसके करीब बढ़ भी रहा था |      तभी रात्रि बेहद मासूमियत से मगर बेहद प्यार और शिकायत भरी लहजे में पूछी,""_ अक्ष.....,क्या मुझे देख कर आपका नियत बिगड़ रहा है ? आ ...,आप अपनी ही औरत पर ऐसे नजर कैसे डाल सकते है ? Awww...how shameless you are ..? आपको तो शर्म आना चाहिए अक्ष | "    सर्वाक्ष का औरा एक दम से सख्त हो गया | वह उसे बेहद ठंडेपन से देखने लगा तो रात्रि एक दम से सहम कर बीगी बिल्ली बन गई | वह हकलाते हुए सफाई में बोली,""_ आ अक्ष.... वो मैं...? "   सर्वाक्ष का ठंडा औरा देख उससे आगे एक शब्द भी बोला नही गया | और वह रूवास सा चेहरा बना कर जल्दी से नीचे उतर कर उसके सीने में अपना छुपा कर खड़ी रही | वही सर्वाक्ष की चेहरे पर टेढ़ी स्माइल आ गई थी |     वही सेकंड फ्लोर .....,       मीरा रात्रि के बताए हुए डायरेक्शन पे चलते हुए सेकंड फ्लोर में आ गई थी | वह फिर ध्रुव का रूम ढूंढते हुए बोली,""_ from right...third room...? हा ,ध्रुव का रूम यही लगता है | "      मीरा ध्रुव के रूम के सामने जा कर खड़ी हो गई ,लेकिन उसे डोर खटकटाने ,इस तरह ध्रुव के रूम तक आने से अजीब लग रहा था | लेकिन अंदर ही अंदर उसके पेट में तितलियां भी उड़ रहे थे और वह नर्वस भी होते जा रही थी |         थोड़ी देर बाद मीरा एक गहरी सांस लेते हुए खुद को पहले शांत की फिर डोर को नॉक की ,तभी अंदर से ध्रुव ने कहा ,""_ come in.....| "    मीरा डोर ओपन कर अंदर चली गई | लेकिन सामने ध्रुव को बिना कपड़ो को देख वह अपने जगह में ही जम गई | उसके सांसे तक अटक सी गए थे और उसे ऐसे लग रहा था की उसकी कान और गाल जल रहे है | तभी मीरा की नजर ध्रुव की कंधे पर गई जहा अलग ही डिजाइन का टैटू बना था |        वही ध्रुव इस वक्त अपने कमर में टॉवेल को वी शेप में लपेटे खड़ा था | उसे देख ऐसा लग रहा था की वह नहा कर अभी अभी बाहर आया हो ,उसके बदन से कुछ कुछ पानी की बूंदे टपक रहे थे | और वह अपने गीले बालों को सुखाने बेड पर पड़ी एक और तौलिया उठाने को हुआ की तभी उसके कमर से टॉवेल गिरने को हुआ ,वह टॉवेल संभालता तभी उसे मीरा की आवाज सुनाई दी |         " Ahhhh....., आप बिना कपड़ो के खड़े कैसे है ? क्या आपके पास कपड़ो की कमी है ? "   ध्रुव जल्दी से अपने टॉवेल को अपने कमर में लपेटते हुए मीरा को देखा ,मीरा अब उसके तरफ पीठ कर खड़ी थी |    ध्रुव ने गुस्से से चिल्लाया ,""_ तुम...? "    ध्रुव फिर जल्दी से खुद को पूरी तरह ब्लैंकेट में छुपाते हुए बोला ,""_ तुम.....,तुम बेशर्म लड़की ..? मेरे रूम में क्या कर रही हो ? "    मीरा बिना उसके तरफ मुड़े ही उसे उसका सूट दिखाते हुए बोली,""_ मैं.... ,मैं आपको यह देने आई थी |     तभी ध्रुव गुस्से से अपने दांत पीसते हुए कहा ,""_ मीना कहा है ? "     ध्रुव को इस तरह गुस्से से चिल्लाता देख मीरा का मुंह बन गया था | वह बोली,""_ उन्हे लेडी बॉस के लिए हॉट चॉकलेट बनाना था तो उन्होंने कहा की मैं यह आपको दे आऊ | "     ध्रुव ब्लैंकेट से बाहर आ कर मीरा के करीब जाते हुए गुस्से से कहा ,""_ don't dare to turn Meera " ( मेरी तरफ मुड़ने की हिम्मत भी मत करना ) "      मीरा बिना मुड़े ही अपना सर हिलाते हुए जवाब में बोली,""_ नही नही.....,मुझे आपको ऐसे देखने का कोई शौक नहीं है | "    ध्रुव की दांत भींच गए | वह गुस्से से मीरा के हाथ से सूट छीनने को हुआ की तभी उसका पैर स्लिप हुआ ,वह गिरने से बचने मीरा का हाथ कसके पकड़ा लेकिन मीरा के पास इतना ताकत कहा ? जो उसे गिराने से बचाए ? उसका भी बैलेंस बिगड़ा और वह दोनो एक साथ धड़ाम से नीचे गिर गए |            मीरा पूरी तरह ध्रुव के ऊपर गिर गई थी और उसके दोनो हाथ ध्रुव के खुले सीने पर थे ,जिस वजह से ध्रुव का दिल पागलों की तरह धड़क रहा था | ध्रुव को तो ऐसा लगने लगा था की उसका दिल जोर जोर से धड़कते हुए बाहर ही आ जाएगा | वह जल्दी से मीरा से बोला ,""_ क्या तुम अपना हाथ अभी हटा सकती हो ? "    हुह...? " मीरा एक टक ध्रुव को देख रही थी | उसे होश ही नही रहा था की वह ध्रुव के ऊपर गिरी है और उसके दोनो हाथ ध्रुव के सीने में है | ध्रुव को इतना नजदीक देख वह अपने आपको पूरी तरह ध्रुव में खो गई थी | उसे यह भी समझ नही आया था की अभी ध्रुव ने उससे क्या कहा ?     वही ध्रुव अपने सीने में उसके हाथ को दिखाते हुए बोला ,""_ हाथ...? "     मीरा को जैसे ही यह ख्याल आया उसकी आंखे बड़ी हो गई | वह जल्दी से अपने हाथ हटा कर उसके ऊपर से उठने को हुई लेकिन फिर से उसका बैलेंस बिगड़ा और वह ध्रुव के ऊपर गिर गई लेकिन इस बार उसके होंठ ध्रुव के होंठो से जा मिली थी |     ध्रुव और मीरा, एक साथ दोनो की आंखे चौड़ी हो गई और दोनो के मन में एक ही बात दौरा गई |     My first kiss.....| "     ध्रुव मीरा के होंठो को धीरे से अपने होंठो के गिरफ्त में लेता,उससे पहले ही मीरा उससे अलग हो कर रूम से बाहर भाग गई |        वही ध्रुव एक दम से ब्लैंक हो गया था | सब कुछ इतना जल्दी जल्दी हो गया था की यह सारे एहसासे उसे नर्वस और कंफ्यूज कर दिया था | ध्रुव फिर उठ कर क्लोसेट रूम से चला गया |     वही मीरा भागते हुए सीढियों के पास आ कर तेज तेज सांस लेते हुए खुद को शांत करने लगी थी | उसके गाल और कान ब्लश करने लगे थे | वह शरमाते हुए मुस्कुरा भी रही थी और घबराहट से अपनी मुस्कुराहट को छुपा भी रही थी |     वही डाइनिंग एरिया में खड़े रात्रि और सर्वाक्ष एक टक मीरा को ही देख रहे थे | मीरा को देख कर रात्रि की चेहरे पर टेढ़ी स्माइल आ गई थी | और शर्म से लाल हुई मीरा का चेहरा देख उसे समझने में देर नही हुआ था की उसने जो सोचा था वह हो ही गया |    वह खुशी से चहकते हुए सर्वाक्ष को कसके गले लग गई | सर्वाक्ष का ध्यान सिर्फ रात्रि पर ही था उसकी हरकत देख कर उसने बस अपना सर हिला दिया |    To be continued...., Â

Share This Chapter