Back
/ 81
Chapter 38

chapter 38

Love With My Beast Husband

अब आगे ....    खुराना एंटरप्राइजेज......      सर्वाक्ष के केबिन में बनाए हुए सीक्रेट रूम में इस वक्त सिर्फ रात्रि की बेचैन भरा kisses की आवाज गूंज रही थी |     वही सर्वाक्ष चुपचाप उसे कमर से पकड़ कर अपने गोद में लिए बैठा था | तो वही उसकी बीवी उसे बिना रुके चूमे जा रही थी |    तभी रात्रि की फोन में एक के बाद एक नोटिफिकेशन का बीप साउंड बजने लगा | रात्रि रुक कर बेड के तरफ देखने लगी, सर्वक्ष की भी नजर बेड पर पड़ी हुई रात्रि की फोन पर ही गई थी,और नोटिफिकेशन का साउंड अभी भी बज रहा था |   रात्रि फिर सर्वक्ष को देखी, तभी सर्वाक्ष रात्रि के पिला पड़े हुए चेहरे को अपने हाथों में भर कर उसके माथे पर चूमते हुए कहा,""_ mmmm ....,कोन है बीवी...? जो तुम्हे इतना बेसब्री से एक के बाद एक मैसेज करते हुए याद कर रहा है ? "   सभी रात्रि उसके होठों पर चूमते हुए बोली,""_ mmmm मुझे लगता है दादू या दादी में से कोई एक होगा ..? मैं चेक करती हु | "       बोलते हुए रात्रि फिर सर्वाक्ष से अलग हो कर बेड के पास गई, फिर अपना फोन ले कर चेक करने लगी, रात्रि को इस वक्त सर्वाक्ष के दादू या दादी में से नहीं बल्कि उसकी जानी दुश्मन रावि की नंबर से बहुत सी इमेज विथ टेक्स्ट मैसेज आए हुए थे |    रावि का नंबर देखते ही रात्रि का चेहरा गुस्से से भर गया ,वह फिर बेमन से उसका मैसेज ओपन कर देखने लगी, रावि ने बहुत सी इमेजेस भेजा था जिसमें वह ज्यादा ही रिवीलिंग कपड़े पहनी हुई थी और सबसे बड़ी बात यह था की उसके साथ सर्वोक्ष था |       सर्वाक्ष उसमे शर्टलेस था तो वही रावी उससे बेहद चिपक कर खड़ी थी | उस इमेजेस में सर्वक्ष का हाथ कभी रवि के खुले कमर पर होता तो कभी उसकी गाल पर, कभी दोनों एक दूसरे के लिप किस कर रहे थे, तो कभी बेड पर दोनों एक दूसरे के बाहों में लेटे हुए थे |   इन सारे तस्वीरों के नीचे रावि ने एक टेक्स्ट मैसेज भी भेजा था ,जिसमें लिखा था,' तुम्हारे पति i mean my lover सर्वाक्ष खुराना के साथ मेरा अफेयर चल रहा है '   मैसेज पढ़ते ही रात्रि का पकड़ उसके फोन में कस किया, वही सर्वाक्ष बैठे-बैठे उसे ही देख रहा था,वह उसे अपने पास बुलाते हुए बोला,""_ बीवी इधर आओ...| "   रात्रि ने फोन ऑफ करा ,फिर सर्वाक्ष के पास जा कर बैठ गई | सर्वाक्ष उसके लिए  प्लेट में खाना परोस रहा था, वह फिर रात्रि को अच्छे से अपने गोद में बैठाया फिर उसे प्यार से खिलाने लगा |     रात्रि चुपचाप खाना खाते हुए उसे देखने लगी थी,वह लड़का अपने बेजान सी आंखो में दुनिया भर के मोहब्बत लिए उसे ही निहारते हुए खाना खिला रहा था |   रात्रि भी सर्वक्ष को खिलाने लगी, तभी सर्वक्ष ने उसे पूछा,""_ किसका मैसेज था बीवी ?"  रात्रि ने जवाब में कहा ,""_ रावी का...| "  सर्वाक्ष के आइब्रोज आपस में जुड़ गए,वह लड़की उसकी बीवी को मेसेज पे मेसेज कर रही है और उसके बॉडीगार्ड्स उसे पकड़ा तक नही ?   सर्वाक्ष का जबड़ा कस गया था |तभी सर्वक्ष के फोन में एक नोटिफिकेशन का टोन बजा, सर्वक्ष का फोन वही कॉफी टेबल पर ही पड़ा था |    सर्वक्ष ने फोन उठा कर देखा ,उसे एक अननोन नंबर से मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि ,"" तुम्हारी बीवी का मेरे साथ चक्कर चल रहा है ,और मै बहुत जल्द उसे तुमसे छिन कर ले जाने वाला हु,अगर मेरे बातो पर यकीन नही हुआ तो कल शाम 4:00 बजे जॉनसन पार्क आ जाओ | "        मैसेज पढ़ते ही सर्वक्ष के दांत भींच गए थे | वहीं रात्रि अपने ही सोच में गुम थी, वह इस वक्त सिर्फ रावि के बारे में सोच रही थी और रावि के लिए उसका गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था |     सर्वक्ष ने अपना फोन ऑफ करा, फिर रात्रि से कहा,""_ कल मैं एक फेमस ज्वेलरी डिज़ाइनर के साथ तुम्हारा मीटिंग अरेंज किया है ....,तुम कल कॉलेज से कब तक आ रही हो बीवी ? "    रात्रि ने थोड़ी देर सोचा फिर वह बोली,""_ कल नहीं अक्ष...., कल मेरे बहुत क्लासेस है | "  सर्वक्ष ने थोड़ी देर खामोशी से रात्रि को देखा फिर अपना सर हां में हिला दिया,वह किसी भी चीज के लिए रात्रि को अब फोर्स नही करना चाहता था | थोड़ी देर बाद वह रात्रि को ले कर खुराना मेंशन चला गया |     कल सुबह...,     रात्रि ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़े हो कर अपने बाल बना रही थी | वही सर्वाक्ष कॉफ़ी का सीप लेते हुए अपने लैपटॉप में काम कर रहा था ,लेकिन उसका पूरा ध्यान रात्रि पर ही था |     वही रात्रि रेडी हो कर उसके पास आने को हुई कि तभी उसकी फोन में एक के बाद एक फिर से नोटिफिकेशन आने लगे | रात्रि ने रुक कर फोन चेक की,फिर से उसे रावी की नंबर से ही मेसेज मिला था | उसमे लिखा था ,""_ mmmm so..... मेरी प्यारी सी सौतन ....,तुम अपने पति को कब तक छोड़ रही हो ? "   गुस्से से रात्रि के दांत बीच गए, वही सर्वाक्ष एक टक अभी भी रात्रि को ही देख रहा था , वह उससे पूछा,""_ क्या हुआ बीवी..? किसका मैसेज है ? "       रात्रि उसके पास जाते हुए बोली,""_ रावी का है | "    सर्वाक्ष आगे उससे कुछ पूछता की तभी रात्रि झुक कर उसके होंठो पर जोर से किस की फिर रूम से बाहर जाते हुए बोली,""_ bye Aksh.."   रात्रि के जाते ही सर्वाक्ष का औरा एक दम से सर्द हो गया | वह अपना गर्दन रब करते हुए थोड़ी देर वैसे ही बैठा रहा ,फिर उठ कर ऑफिस के लिए निकल पड़ा |    कॉलेज में .....    Hi Ratri....."।    अपने क्लास रूम के तरफ जा रही रात्रि के रोकते हुए रावी ने कहा |     रावी की आवाज सुन रात्रि की कदम अपने जगह में ही रुक गए l लेकिन गुस्से से उसके दांत भींच गए थे l      वही रावी अपने चेहरे पर दुनिया भर का मासूमियत लिए रात्रि के सामने आ खड़ी | रात्रि उसे बेहद नफ़रत से देख रही थी | तभी रावी दूर खड़े एक लड़के को आने का इशारा किया तो वह लड़का रात्रि और रावी के पास आया |   उसके हाथ में इस वक्त लाल गुलाबों से भरे हुए एक बड़ा सा बुके था | वही रात्रि हैरानी से अपने आंखे फाड़े एक टक उस लड़के को ऐसे देखने लगी जैसे उसे उस लड़के को इतना जल्दी देखने का उम्मीद ही ना हो |        वही रावी उस लड़के के बाजू को पकड़ते हुए रात्रि से बोली,""_ रात्रि इससे मिलो....,मेरा cousins brother युवान...| "    रात्रि की हाथो की मुट्ठी भींच गए थे | और उसकी नफरत से भरी हुई नज़रे सिर्फ युवान पर ही टिकी थी |        रात्रि अपने मन में गुस्से से एक एक बात भी चबाते हुए बोली,""_ cousin brother....? और यह लड़का अपने झूठे प्यार लुटाने मेरी जिंदगी में इतनी जल्दी आ गया ? मुझे अच्छे से याद है मेरे पिछले जन्म में यह मेरे ग्रेजुएशन के बाद आया था | "      वही रात्रि को ऊपर से नीचे तक अपनी गंदी नजरों से देखते हुए युवान ने बड़ाबडाते हुए कहा ,""_ quite sexy ? Ummmm..., अब इसके साथ खिलवाड़ करने में ज्यादा ही मज़ा आएगा | "  वही रावी बड़े ही कातिल मुस्कान लिए रात्रि को देख रही थी | वह अपने मन में बोली,""_ तुम्हे बर्बाद करने मे और उस सर्वाक्ष से दूर करने के लिए यह युवान ही काफी है रात्रि ....,अब देखो यह युवान तुम्हारे साथ क्या क्या करेगा ? "   रात्रि युवान को जैसे जैसे देख रही थी वैसे वैसे गुस्से से उसका खून जल रहा था ,लेकिन उतना ही वह अंदर ही अंदर कमजोर महसूस कर रही थी | गुस्से से उसके माथे के नसे तक जरूर उभर चुके थे लेकिन वह डर से पसीना पसीना भी हो रही थी |   वही रावी रात्रि के करीब जा कर धीरे से बेहद प्यार भरी लहजे में बोली,""_ रात्रि...., यह तुम्हें बहुत पसंद करता है रात्रि | "    रात्रि गुस्से से अपना गुंट पीते हुए बोली,""_ be confident Ratri....., तुम ऐसे कमजोर नहीं हो सकती रात्रि..., मेरी और सर्वाक्ष की मौत की वजह ही यही है | "    रावी की सवाल का जवाब देते हुए रात्रि ने गुस्से से दांत टटोर कर कहा ,""_ तो🥶.. ? "   तभी रावी अपने चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए उससे बोली,""_  तो तुम दोनों एक दूसरे के....? "    रावी अपनी बात पूरा करता उससे पहले ही रात्रि गुस्से से उसे प्वाइंट करते हुए बोली,""_  Miss Raavi...., आप भूल गई है की मैं शादीशुदा हूं और मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं....,तो क्या तुम्हे इतनी सी बात नहीं समझ आती ?"    रावी की दांत भींच गए | वह गुस्से को अंदर दबाते ,जबरदस्ती मुक्सन के साथ बोली,""_ वह....वह.. बुरा है रात्रि...,वह तुम्हारे लिए बिल्कुल सही नहीं... ,और वह तुम्हारे साथ आगे बहुत बुरा व्यवहार कर सकता है,उसे मेरे लिए छोड़ दो.....,उसे मैं हैंडल कर लूंगी | "     रात्रि का मन कर रहा था की वह रावी का खून कर दे | कोई इतना गिरा हुआ कैसे हो सकता है ?   तभी रावी आगे उसे समझाते हुए बोली,""_ रात्रि ,मुझे पता है सर्वाक्ष खुराना तुम्हे अपने साथ रहने मजबूर कर रहा है ,और तुम्हे तो कल मैंने सबूत भी दिखाया है की वह मेरे साथ रिलेशनशिप में है तो तुम क्यों उसके साथ रह रही हो ? सर्वाक्ष को तलाक दो और युवान के साथ सेटल हो जाओ ,युवान तुमसे बहुत प्यार करता है... ,यह आपका ख्याल भी रखेगा और......| "    रावी की बात को बीच में ही रोकते हुए रात्रि ने गुस्से से कहा ,""_ अपने काम से काम रखो रावी...,ओह.. .मैं तो भूल गई थी, तुम मेरे पति को हड़प कर उससे शादी करना चाहती हो , इसलिए तो तुम ये सब कर रही हो ,am I right..? "   रात्रि....? " तभी युवान थोड़ा गुस्से से उसका नाम खींचते हुए कहा |   वही रात्रि गुस्से से उससे जवाब में बोली,""_  look mister....., I don't even know you ( मैं तो तुम्हें जानती भी नहीं ) और तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई की मुझे मेरे नाम से बुलाने की ? हो कोन तुम ? "   युवान की दांत भींच गए | तभी रावी बोली,""_  रात्रि....तुम मुझे गलत समझ रही हो ? मै तो बस....? "  " मुझे मारना चाहती हो ? बिलकुल उस दिन की तरह...? " रावी की बात को पूरा करते हुए रात्रि ने कहा |     रात्रि को लगा था की हॉस्पिटल के सामने हुई उसका एक्सीडेंट इत्तेफाक है लेकिन उसने स्टडी रूम से गुजर कर जाते वक्त सर्वाक्ष और रवीश की बात सुन लिया था ,वह दोनो रावी को ढूंढ रहे थे क्यों की रावी ने उस पर हमला हॉस्पिटल के सामने हमला कर दिया था |     रावी अंजान बनते हुए उससे बोली,""_तुम क्या कह रही हो रात्रि ? "   रात्रि उसे बेहद नफरत से देखने लगी,तभी युवान गुस्से से अपना हाथ उस पर उठाते हुए बोला ,""_ तुम अपनी हद पार कर रही हैं लड़की ? "  वह रात्रि को मारता उससे पहले ही सर्वाक्ष का एक गॉर्ड आ कर उसके उसी हाथ को मरोड़ते हुए गुस्से से उसके पीठ को लगाया |    वह गार्ड फिर माफी मांगते हुए रात्रि से बोला ,""_ देर से आने के लिए माफ करें लेडी बॉस...| "  रात्रि ने चुपचाप अपना सिर हिलाकर पीछे हट गई |     वही युवान गुस्से से गार्ड से अपने आपको छुड़वाने के लिए छटपटाते हुए बोला,""_ what the 💢💢💢.....? "   गार्ड्स रात्रि को कवर करते हुए युवान को गुस्से से दूर धकेलते हुए कहा ,""_हमारी लेडी बॉस के करीब जाने की हिम्मत मत करो |      वही कुछ गार्ड्स रावी को देख रहे थे ,वह जल्दी से उसे अपने कब्जे में लेने आगे बढ़ने को हुए की तभी उनका मैन गार्ड उन्हे कुछ इशारा किया तो वह लोग पीछे हट गए |    वही रात्रि गुस्से से युवान को घूरते हुए बोली,""_ अगर तुमने दोबारा मुझे अपना यह घटिया चेहरा दिखाया... तो मैं तुम्हें तुरंत मार डालूंगी.....| "        इतना बोल कर रात्रि वहा से बाहर चली गई | वही सारे गार्ड्स रात्रि के पीछे ही जा रहे थे |  वही युवान की दांत भींच गए थे l वह गुस्से से कहा ,""_ रावी....,तुमने तो कहा था की वह इतनी सिंपल है कि तुम आसानी से उसे फंसा सकते हो ? लेकिन यह लड़की तो ...? "     रावी अपने दांत पीसते हुए बोली ,""_ मुझे नहीं पता...,इस लड़की को आखिर हो क्या गया है ? "   वही युवान गुस्से से अपना सर हिलाते हुए बोली,""_ बि**ह....,mmm मुझे यह लड़की चाहिए ही चाहिए ,इसका घमंड तोड़ने में मजा आएगा रावी | "      रावी ने उसे एक नजर देखा फिर तिरछी स्माइल करते हुए बोली,""_ ज़रूर युवान...| "   वही क्लास में गई हुई रात्रि की चेहरे पर शैतानी मुस्कान बिखरा हुआ था| वह अपने मन में बोली,""_ तुम्हें लगता है ,इतना आसान है मुझसे निपटना ?  देखते हैं इस बार किसका गुरूर टूटेगा... ? तुम लोग खुद ही अब हेल मेंशन पहुंचने वाले है | "    तभी एक गॉर्ड आ कर रात्रि से कुछ कहा तो रात्रि ने बस इशारों में ही हा में सर हिलाई |     हॉस्पिटल......   ध्रुव का केबिन....,      मीरा इस वक्त जनरल वार्ड में एक मेल पेशेंट का चेक अप कर रही थी l वह लड़का एक टक मीरा को निहारे जा रहा था |    वही उनके थोड़ी ही दूरी पर ध्रुव एक पेशेंट का रिपोर्ट चेक करते खड़ा था लेकिन उसका पूरा ध्यान मीरा और उस लड़के पर ही था l वह दोनो थोड़ा कैजुअल हो कर बाते करने लगे थे और मीरा उसका फेवर चेक करने बार उसके फोरहेड को टच कर रही थी जो ध्रुव को बिलकुल बर्दाश्त नहीं हो रहा था l    वही वह मेल पेशेंट एक टक मीरा का ब्यूटीफुल चेहरे को admire करते हुए मीरा को निहारे जा रहा था l तभी मीरा बोली,""_ feeling ok ? "     वह लड़का अपना सर हिलाते हुए कहा ,""_ yes doctor...| "        मीरा उसके सर पर हाथ फेरते हुए बोली,""_ don't worry कुछ ही दिन में आप पूरी तरह ठीक हो जाएंगे | "     मीरा की बात सुन कर वह लड़का बोला ,""_ ok doctor...,and you are sweet doctor....| "     वह लड़का मीरा जितना ही यंग था लेकिन मीरा को लग रहा था की वह उससे छोटा है l वही पास में खड़े ध्रुव की हाथो की मुट्ठी भींच गए थे |  उस लड़के की बात सुन मीरा मुस्कुराते हुए बोली,""_ thank you so much..| "   ध्रुव का जबड़ा कस गया था l वह अपने मन में गुस्से से बोला ,""_साले..., क्या तुम उसके साथ फ्लर्ट कर रहे हो..?. आह्ह... मीरा उसे मत छुओ....,नही तो अभी मैं उसका सिर काट दूंगा...., अपना हाथ अभी पीछे ले लो | "   जब ध्रुव से बर्दास्त नही हुआ वह गुस्से से मीरा का नाम चिल्लाया l मीरा और वह लड़का दोनो ही हैरानी से मुड़ कर ध्रुव को देखने लगे,तभी ध्रुव गुस्से से मीरा से कहा ,""_ मेरे लिए अभी कॉफी लाओ...| "  ध्रुव अपना पैर पटकते हुए वहा से चला गया l वही मीरा का मुंह लटक गया था l वह बड़बड़ाते हुए बोली,""_ क्या मैं इनकी सर्वेंट हूँ? "   मीरा पैर पटकते हुए वहा से चली गई l वही थोड़ी दूरी पर डॉक्टर शालिनी खड़ी थी l जो एक पेशेंट को देखते हुए उन दोनो को ही नोटिस कर रही थी l ध्रुव और मीरा के बीच बढ़ रही नजदीकियां उससे अब बर्दाश्त नही हो रहा था l   To be continued.........Ab mujhe Aisa lag raha hai aap log ab comments me likhenge ki रात्रि और अक्ष को दूर ना करे.....,मैं आप लोगो को क्लियर करू,मेरी स्टोरी में यह पार्ट नही होता ,हीरो हीरोइन को अलग कर लीप लाना ,इस तरह के टॉपिक में खुद नही पढ़ती ,और मेरी किसी भी स्टोरी आप लोग देख सकते है मैं हीरो हीरोइन को अलग नही करती ....,so just chill     Â

Share This Chapter