Back
/ 81
Chapter 57

chapter 57

Love With My Beast Husband

अब आगे .......,    खुराना एंटरप्राइजेज.....     " We know our Boss is cruel and heartless....., लेकिन किसी का रेप करना it's impossible..., वह हर एक एम्पलाइज के साथ समान व्यवहार करते हैं ,ऐसा गलती उनसे हो ही नहीं सकता | "  ऑफिस के उस रिसेप्शनिस्ट एरिया में जमा हुए हर एक एंप्लॉय के मुंह में बस इसी तरह के बातें सुनाई दे रहे थे l उन्हें पूरा यकीन था की उनका बॉस ऐसा घटिया हरकत कर ही नही सकता है |      तभी एक मेल एम्पलाई चिल्लाते हुए सर्वाक्ष से कहा ,""_ Boss...., हमें आप पर भरोसा है | "    जैसे ही उस मेल एम्पलाई ने अपनी बात को पूरा की, तभी उसके पीछे ही खड़े एक फीमेल एंप्लॉयज का ग्रुप भी चिल्लाकर सर्वक्ष से कहा,""_  हां बॉस ....!! हम जानते हैं, आप ऐसा कभी नहीं कर सकते ,और यह सब बस एक बकवास है | "    अपने सारे एंप्लॉयज को इस तरह अपने साइड में बात करता सुन सर्वक्ष मुड़ कर उन सबके तरफ ही देखने लगा था l      दूसरी तरफ़....,   रावि और युवान इस वक्त कंपनी के पार्किंग एरिया में खड़े थे |     वही रावि के चेहरे पर इस वक्त बेहद कुटिल मुस्कान बिखरा हुआ था l वह अंदर ही अंदर बहुत ही एक्साइट हो रही थी, यह सोच कर कि वह अब मिसेज सर्वाक्ष बनेगी, और पूरे खुराना इंटरप्राइजेज के मालकिन |    रावी अपने मन में बोली,""_ अब तक उस रात्रि ने सर्वक्ष से तलाक मांग लिया होगा ,oh God!! I am so exited...., इस वक्त उस लड़की का चेहरा देखने लायक हुआ होगा | "   रावी इस वक्त रात्रि के बारे में सोचते हुए उस पर अंदर ही अंदर हंस रही थी | वह बार-बार रात्रि का रुवासा सा चेहरा इमेजिन कर रही थी | उसे ऐसा लग रहा था कि रात्रि इस वक्त सर्वाक्ष के सामने रो रही होगी ? उससे नफरत भरी बातें की कह रही होगी ?    वही रावि के बगल में खड़े यूवान बेहद उधेड़बुन में फंसा हुआ लग रहा था |     वह मन ही मन बहुत ही कंफ्यूजन में था ,कि कल रात वह रात्रि के साथ था या नहीं ? क्योंकि सुबह जब उसकी नींद खुली थी तब वह उस रूम में अकेला था |     भले ही सुबह उसके बगल में कोई नहीं था ,लेकिन बेड का हालात और नीचे बेडंग से पड़ी उसके कपड़े उसे अच्छे से बयां कर गए थे, कि वह जो चाहता था रात भर वही हुआ है | लेकिन किसके साथ ?    युवान को सिर्फ इतना याद था कि रात भर उसने सेक्स किया है लेकिन किसके साथ किया है ? उसे यह याद ही नहीं था l उसे यह तक याद नही था कि वह उस रूम में कैसे पहुंचा ? कोन था वह जो उसके पीछे से आ कर उसके गर्दन पर कुछ इंजेक्ट किया था ? युवान यह सब सोचते हुए इस वक्त अंदर ही अंदर बहुत ही बेचैन मेहसूस कर रहा था |     " Miss Raavi....? "   तभी वहां एक पुलिस ऑफिसर रावि को आवाज लगाते हुए आया |   रावि ने जैसे ही पुलिस ऑफिसर का आवाज सुना उसके चेहरे पर अचानक से उदासी छा गई | वह अपने चेहरे पर डर और घबराहट के इमोशंस को बयां करते हुए उस पुलिस ऑफिसर की तरफ देखा ,""_ हूह ? "    तभी उस पुलिस ऑफिसर ने कहा,""_  आप हमारे साथ चलिए | "    रावी डरते हुए युवान के शर्ट को कसके पकड़ कर उससे बोली,""_  भाई.....,आप आ रहे हैं ना ? "    " मैं आ रहा हूं !! "      युवान बोलते हुए रावी का हाथ पकड़ा फिर उस पुलिस ऑफिसर के साथ अंदर चला गया |   रिसेप्शन एरिया....,   रात्रि इस वक्त अपना एक पैर टैप करते हुए बेहद calm हो कर खड़ी थी |        वही उसके बगल में ही सर्वक्ष खड़ा था | वह भी इस वक्त रात्रि जितना ही शांत लग रहा था l      सर्वाक्ष के चेहरे पर एक दम ब्लैक एक्सप्रेशन थे l वह यह सब देख कर जरा भी परेशान नहीं लग रहा था लेकिन हां वह बोर जरूर हो रहा था |    वही खडे वह सीनियर ऑफिसर एक तक रात्रि और सर्वक्ष को ही नोटिस कर रहा था | उन दोनों को इतना शांत देख वह अपने मन में बोला ,""_ यह  लड़की और मिस्टर सर्वाक्ष खुराना इतना शांत कैसे खड़े है ? मिस्टर सर्वक्ष को देख कर तो ऐसा लग रहा है कि इन्हें इन सबसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा हो ? चेहरे पर परेशानी की कोई एक रेखा तक नहीं ? Mmm कुछ तो गड़बड़ है ? "  तभी वहां पुलिस ऑफिसर आते हुए उस सीनियर ऑफीसर से कहा ,""_सर ,Miss Ravi यहां है | "  रात्रि के थीकी नजरे रावि पर ही गए थे | रावी बेहद डरी हुई लग रही थी  और घबराहट से वह युवान के पीछे भी छुपी हुई थी l       रात्रि उससे तंज़ भरी लहजे में बोली,""_ तो तुम यहां हो ? "    वही रात्रि को इतना शांत देख कर रावि के आइब्रोज आपस में ही जुड़ गए थे | वह गुस्से से अपने मन में बोली,""_ यह लड़की इतना शांत क्यों खड़ी है ? "   वहीं रात्रि रावि की तरफ बढ़ने को हुई थी कि, तभी वह सीनियर ऑफिसर उसे रोकते हुए कहा ,""_ Miss Ratri, आप ऐसा नहीं कर सकती | "     रात्रि रुक कर बोली ,""_ I know officer....!! और मैं मिस रावी को डरा भी नहीं रही हूं | "      बोलते हुए रात्रि रावि को नफरत से देखी,फिर अपने दोनो हाथ फोल्ड कर रावी से पूछी,""_ मिस रावी, क्या तुम नहीं जानती की सर्वाक्ष खुराना एक शादीशुदा आदमी है ? "   What.....? "      रात्रि का यह सवाल सुन वह सीनियर ऑफिसर हैरानी से सर्वक्ष को देख कर कहा |     वही सारे एम्पलाइज का मुंह खुला का खुला रह गया था | वह सभी आपस में ही बात करते हुए बोले,""_Boss ...., शादीशुदा है ? "    वहा जमा हुए रिपोर्टर्स का भी यही हालत था | वह लोग भी हैरानी से सर्वाक्ष को देख कहा ,""_ Mister Sarvaksh Khurana is married..? "  सबको उसके तरफ इतना हैरान भरी भाव से देखता देख सर्वक्ष ने अपने कठोर आवाज में कहा,""_ Yes...!! I am married...and I have most beautiful wife | "     लास्ट लाइन बोलते हुए सर्वक्ष के नज़रे रात्रि पर टिक गई थी l वह बेहद दीवानगी से रात्रि को देखने लगा था l       वहीं रात्रि का चेहरा तो पूरी तरह ब्लश कर रहा था l वह एक नजर सर्वाक्ष को देखी, फिर जल्दी से उससे नजरे हटा कर ,उसकी तरफ पीठ कर खड़ी हो गई |     वह इस वक्त बहुत लोगो के बीच खड़ी थी और इस वक्त उनके हालात भी ठीक नही थे तो वह वहा शरमाते हुए खड़ी नही रह सकती थी |      वहीं रात्रि को इस तरह ब्लश करता देख सर्वाक्ष के होठों पर टेढ़ी स्माइल आ गई थी l     वहीं खड़े रावि की तो हाथों की मूट्टी भींच गए थे l रात्रि का शर्माना , सर्वक्ष का इस तरह रात्रि को निहराना ? उससे कुछ भी छुपा नहीं था |      लेकिन रावी को समझ नहीं आ रहा था कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी रात्रि अभी भी सर्वाक्ष के करीब कैसे खड़ी है ? उसने पहले भी अपने तस्वीरों को सर्वाक्ष के तस्वीर के साथ कुछ गंदे तरीके से एडिट कर रात्रि को भेजा था l लेकिन रात्रि ने तब भी ज्यादा रिएक्ट नहीं किया था और अब उसने सर्वाक्ष पर रेप का केस दर्ज किया था ? लेकिन रात्रि का रिएक्शन इस वक्त भी वैसा ही रहा था |       रावी अपने आंखों में झूठी आंसू लिए रोते हुए सर्वाक्ष से बोली ,""_फिर आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया सर्वक्ष ?  शादीशुदा हो कर भी आपने मेरा रेप किया ? क्यों ? " सर्वाक्ष का औरा एक दम से काला पड़ गया l वही रावी जोर जोर से रोते हुए युवान के गले लग गई |     तभी सीनियर ऑफिसर ने रात्रि से कहा,""_ मिस रात्रि, आपके पास वाकई में कोई सबूत है ? या सिर्फ आप हमारा समय बर्बाद  कर रहे हैं ? "   रात्रि ने जवाब में कहा ,""_ मेरे पास सबूत है ऑफिसर | "  इतना बोल कर रात्रि रावी से बोली,""_ मिस रावी,तुम्हे अच्छे से पता था तुम्हारी दोस्त i mean मैं.? मिस्टर सर्वाक्ष खुराना की बीवी हु ,और तुम्हे याद भी होगा की मैने पहले कही बार तुम्हे वार्न किया था की मेरे पति से दूर रहे ? "   " What...? She is his wife ? " रात्रि की बात सुन रिपोर्ट्स ने हैरानी से कहा |     ऑफिस के मेल एंप्लॉयज ने जैसे ही रात्रि की बात सुना उनका दिल बुरी तरह टूटा हुआ मेहसूस हुआ l वही फीमेल एंप्लॉयज हैरानी से रात्रि को देखने लगे थे |    तभी वहा रवीश आया,रात्रि रवीश से कहा ,""_ रवीश..., प्रोजेक्टर रेडी है ? "   " Yes,lady boss | "  रवीश ने कहा तो रात्रि रावी को नफरत से देखते हुए कहा ,""_ then Play the pictures | "        रावी और युवान ना समझी में उसके तरफ देखने लगे |    वही रात्रि की बात मान कर रविश जा कर प्रोजेक्टर को ऑन किया | स्क्रीन पर शो हो रही एक एक तस्वीर को देख कर रावी और युवान के होश उड़ गए तो वही रिपोर्ट्स ने कहा ,""_ यह सब क्या है ? "   तभी फीमेल एंप्लॉयज ने कहा ,""_ हम जानते थे हमारे बॉस निर्दोष है | "    वही मेल एंप्लॉयज रावी को घूरते हुए बोले,""_ यह कितना घटिया लड़की है | "      उस सिनियर ऑफिसर हैरानी से स्क्रीन पर शो हो रहे उन सारे पिक्चर्स को देख रहा था | रात्रि ने उन सबको वही सारे तस्वीरे दिखा रही थी जो कल रात रावी और युवान ने एक दूसरे के साथ बिताया था ,से** किया था |    वही रात्रि की चेहरे पर बेहद शातिर मुस्कान बिखरा हुआ था l वह युवान को देख हैरान भरी आवाज में बोली,""_  मिस्टर युवान...,,आपने रावी का रेप किया ? उफ्फ....,आपने कल रात अपने ही चचेरे बहन के साथ से** किया ?    तभी युवान चिल्लाते हुए कहा ,""_ it's all fake ....| "   रावी अपने आंखों में मगरमच्छ आंसू लिए उस सिनियर ऑफिसर से बोली,""_ यह सब सच नही है ऑफिसर | "   तभी रात्रि उस सीनियर ऑफिसर से बोली,""_ this is my first proof officer....,दूसरा सबूत..., सर्वाक्ष  पूरी रात मेरे साथ थे...,अगर आपको इसका भी सबूत चाहिए..,तो मैं हमारे घर की सीसीटीवी फुटेज ला कर दे सकती हूँ और तीसरा सबूत आप होटल की सीसीटीवी फुटेज भी देख सकते हैं... , सर्वाक्ष और मैं एक साथ वहा से निकले थे | "   रात्रि की यह सारी बातें सुन वह सीनियर ऑफिसर अब गुस्से से रावि को घूरने लगा था |   वही रावी को भी अब समझ आ गया था कि उसका इस तरह रोते हुए नाटक करना बिल्कुल उसके काम आने वाला l वह गुस्से से रात्रि के ऊपर हाथ उठाने आगे बढ़ कर बोली,""_ How dare you bi** ? "    रावी रात्रि को थप्पड़ मारती उससे पहले ही सर्वाक्ष रात्रि को अपने तरफ खींच कर ,रावी का हाथ कसके पकड़ लिया | रावी उसे भी नफरत से देखते हुए कुछ कहने को हुई की तभी सर्वक्ष उसके हाथ को मरोड़ कर बेहद सर्द आवाज में कहा ,""_ say again..? "     रावी की हिम्मत भी कैसे हुई उसके सामने उसके ही बीवी को bi** कहने की | सर्वाक्ष का इस तरह कसके हाथ पकड़ने से रावी दर्द से छटपटाने लगी |      वही सर्वाक्ष गुस्से से उसका हाथ बेरहमी से झटका दिया तो रावी जा कर सीधे फर्श पर गिर गई |    तभी रात्रि युवान को बेहद नफरत से देखते हुए उस सिनियर ऑफिसर से बोली,""_ मैं अब मिस्टर युवान पर केस दर्ज करना चाहती हू | "      What....? " युवान ने ना समझी में चिल्लाया |     तभी रात्रि ने कहा ,""_ सेक्सुअल हरासमेंट का केस ,आए दिन से यह आदमी मेरे साथ मिसबिहेव किया है,यह जानते हुए भी की मैं शादीशुदा हु फिर भी मुझे अपने झूठ प्यार के जाल में फसाने के लिए हर घटिया काम की है | "   What the hell 💢 ? " युवान ने गुस्से से चिल्लाया | तभी रात्रि उस सिनियर ऑफिसर को कॉलेज का सीसीटीवी फुटेज का पेनड्राइव पास करते हुए कहा ,""_ I have proof officer....| "     उस सिनियर ऑफिसर ने युवान को गुस्से से घूरते हुए अपने कॉन्स्टेबल से कहा ,""_ Arrest Him ....| "   वही रात्रि अब टेढ़ी स्माइल करते हुए रावि को देखने लगी थी l रवि अभी भी फर्श पर ही गिरी थी |   रात्रि बोली,""_और मैं मिस रावी पर अटेम्प्ट टू मर्डर और मेंटल टार्चर का केस दर्ज करना चाहती हू | "    " Attempt to murder..? Mrs.khurana,What are you saying..? " एक रिपोर्टर ने हैरानी से रात्रि को देखते हुए पूछी |     तभी सर्वाक्ष ने कहा ,""_ तीन सफ्ताह पहले , मीस रावी ने हॉस्पिटल के बाहर मेरी बीवी को मारने की कोशिश की थी | "    रावी जल्दी से उठ कर उस सिनियर ऑफिसर से कहा ,""_ यह सब झूठ है ऑफीसर,मैने ऐसा कुछ नही किया | "   हमारे पास सबूत है मिस रावी ...!! " बोलते हुए रवीश ने उस सिनियर ऑफिसर को हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज को पास किया |   रावी की माथे पर पसीना छूटने लगा था l उसे लगा था की जब वह रात्रि पर अपना कार दौड़ा रही थी ,उस दिन उसे ना रात्रि ने देखा है और नाही सर्वाक्ष ने लेकिन सर्वाक्ष ने उसे देख लिया था | और ध्रुव ने अपने हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज भी सर्वाक्ष को प्रूफ के तौर पर भी दिया था | वह रावी को ढूंढ भी रहा था l    वह दोनो कांस्टेबल अब रावी और युवान को अरेस्ट कर लिया था | तभी रात्रि ने उस सिनियर ऑफिसर से कहा ,""_ ऑफिसर यह दोनो ड्रग्स लेते है | "    रावी और युवान को अब तक हथकड़ी पहना दिया था | तभी वह सीनियर ऑफिसर ने सर्वाक्ष से कहा ,""_ we are sorry Mr khurana to misbehave | "    सर्वाक्ष ने थंडेपन से कहा ,""_ it's fine....| "   वही वह सीनियर ऑफिसर अब रात्रि के सामने जा कर खड़ा था | रात्रि के चेहरे पर अब बेहद प्राउड वाला स्माइल था क्यों की उसने आज बहुत कुछ कर दिखाया था l लेकिन जैसे ही उस सिनियर ऑफिसर ने उसे कुछ कहा ,रात्रि का चेहरे का रंग उड़ गया |   " मिसेज खुराना,आपको भी इस वक्त हमारे साथ पुलिस स्टेशन चलाना पड़ेगा | "   रात्रि हैरानी से उस सिनियर ऑफिसर को देख पूछी ,""_ क्यों..? मैने क्या किया ? "    उस सिनियर ऑफिसर ने कहा ,""_ थोड़ी देर पहले आपने एक पुलिस ऑफिसर पर हाथ उठाया था,याद है ?| "        रविश और रूही अपने मुंह पर हाथ रख कर मंद मंद मुस्कुराने लगे l उन्हे पता नही क्यों रात्रि को ऐसे देख हंसी आ रही थी |     वही रात्रि का चेहरा रोनी जैसा हो गया था l वह सर्वाक्ष के तरफ देखने लगी |    सर्वाक्ष उसे ऐसे देख रहा था जैसे उस सीनियर ऑफिसर की बात से उसे कोई फरक ही ना पड़ा हो ? उसने रात्रि को बिलकुल नही कहा था की इस तरह ऑफीसर पर हाथ उठाए ? वह तो रात्रि थी जो ज्यादा ही एक्साइटमेंट में चिल्लाते हुए पुलिस ऑफिसर पर हाथ उठाई थी |   रात्रि अपने चेहरे पर पिल्ला जैसे एक्सप्रेशन लिए सर्वाक्ष के बेहद करीब जा कर उसके स्लीव्स को खींचते हुए उसे देख बोली |    " अक्ष....!! "  सर्वाक्ष बिना भाव के बस अपनी बीवी को देखने लगा था | वह धीरे से उसके कान के पास झुक कर कहा ,""_क्या कह रही थी तुम ? मैं चुपचाप खड़ा नही रह सकता ? और तुम्हे सुना सुना कर मुझे अब आदत सी पड़ गई राइट ? "    सर्वाक्ष की तंज भरी बात सुन रात्रि का चेहरा रोनी जैसा हो गया l जब वह उस सीनियर ऑफिसर से चिल्लाते हुए बात कर रही थी तब सर्वाक्ष ने उसे डांटने को हुआ था, उसे कुछ समझाना चाह रहा था l लेकिन उसकी महान बीवी ने उसे बदले में ताना मारते हुए उसका मुंह बंद करवा दिया था |   सर्वाक्ष एक तक रात्रि को ही घूर रहा था |    क्या होगा आगे इस कहानी में ? रावी और युवान का आगे क्या होगा ? कैसे रात्रि अपने दुश्मनों को अपने मौत का सजा देगी ? रिजुल ठाकुर कैसे रात्रि के सामने आएगा ? जानने के लिए पढ़ते रहिए ,   "     guys,story achchi lagi to please share kariyega....,aur like and comment kariyega   Thank you guy's aap logo ki comments padh kar sach me bahut achcha laga,thank you all , good night guys...!!    Â

Share This Chapter