Back
/ 81
Chapter 51

chapter 51

Love With My Beast Husband

अब आगे ......,   " सारा लिपस्टिक मेरे गाल पर ही लगा दिया ...,very good bivi "    सर्वक्ष ने यह तंज भरी लहजे में रात्रि को देख कहा |     सर्वाक्ष को देख इस वक्त ऐसा लग रहा था की वह चिड़ा हुआ है | वह सच में चिढ़ा हुआ ही था क्यों की रात्रि की पहने हुए ड्रेस से बिलकुल ना खुश था l वैसे वह अभी उस पर गुस्सा करता तो रात्रि अपने कपड़े तुरंत चेंज कर देती लेकिन बदले में उसे रात्रि की ड्रामा भी देखने को मिलता,और उसके बाद उसे उस लड़की को मनाना पड़ता ? तो इसीलिए वह चाहता था की रात्रि खुद ही उसका रूठापन समझ कर चेंज कर आए लेकिन उसकी बीवी ने उसकी धमकी भरी बात को कब का इग्नोर कर दिया था |     सर्वाक्ष की तंज भरी बात सुन रात्रि पिल्ला जैसा चेहरा बना कर उसे ही अपने बड़ी-बड़ी आंखें बार-बार झपकाते हुए उसे ही देखने लगी थी |     बस उसकी बीवी की यही अदाएं ? उस बेरहम इंसान के दिल पर वार करती थी l वो रात्रि का एक्सप्रेशन देख कर आगे कुछ कह ही नही पाया |   सर्वाक्ष खुद ही आगे बढ़ कर उसकी लिपस्टिक को ठीक करने लगा |    तभी रात्रि भी उसके गाल पर लगे हुए लिपस्टिक को हटा कर, उसके कोट ठीक करते हुए पूछी,""_  अक्ष.....,आप मुझे किसकी पार्टी में ले जा रहे है ? "    सर्वाक्ष ने पहले रात्रि का लिपस्टिक ठीक किया ,फिर उसे बाहर ले जाते हुए कहा,""_ ऋजुल ठाकुर...| "       रात्रि बड़बड़ाते हुए ऋजुल का नाम ली, वह आज पहली बार यह नाम सुन रही थी |    वही नीचे हाल में रूक्मणी और भावेश आपस में ही बात करते हुए बैठे थे l तो वही उनके थोड़ी ही दूरी पर ध्रुव मीरा को अपने बाहों में लिए खड़ा था l मीरा बार बार उससे छुटने की कोशिश कर रही थी, यह कह कर की कोई आ जाएगा या कोई देख लेगा लेकिन ध्रुव को इससे फर्क कहां पढ़ने वाला था ? वह झुक कर बार-बार मीरा को किस कर रहा था |   " डॉक्टर ध्रुव...,ध्रुव छोड़िए न? कोई आ जाएगा ध्रुव ...,please | " मीरा ध्रुव के दोनो हाथो को अपने कमरे से हटाने की कोशिश करते हुए बोली |    वही ध्रुव मीरा के ऊपर झुक कर उसके गालों पर अपने होंठ घूमा रहा था | वह उसके कमर में अपना पकड़ और कसते हुए कहा ,""_जब कोई आएगा तो तब देख लेंगे मीरा...,अभी मुझे तुम्हे प्यार करने दो | "   ध्रुव बोलते हुए मीरा के होंठो के तरफ बढ़ने लगा l तभी वहा किसी की खांसने की आवाज सुनाई दिया तो मीरा और ध्रुव एक दूसरे से अलग हो कर खड़े हो गए l   वही सामने रात्रि ही खांसते हुए खड़ी थी | ध्रुव अपने गर्दन में हाथ फेरते हुए एक नजर मीरा को देखा ,फिर रात्रि से कहा ,""_ भाभी....,वह हम दोनों....? "  " हा हा तुम दोनो ..? बोलिए ध्रुव भाई मैं सुन रही हू | " रात्रि ध्रुव का मजा लेते हुए बोली | वही मीरा शर्म से पानी पानी हो गई थी | वह हकलाते हुए रात्रि से बोली,""_ मुझे एक कॉल करना है, मैं अति हु | "   मीरा इतना बोल कर बाहर की तरफ भाग गई | वही ध्रुव को समझ नहीं आ रहा था, कि वह रात्रि से बच कर कैसे निकले | वह बोला ,""_ भाभी...,वह.... अक्ष....,अक्ष से मुझे आपके हेल्थ के रिलेटेड कुछ बात करनी थी, मै आता हु | "    रात्रि की आइब्रोज सिकुड़ गए l वह बड़बड़ाते हुए बोली,""_ मेरी हेल्थ..? "   अचानक से रात्रि की आंखे चौड़ी हो गई | वह अब प्रेग्नेंट थी, तो सर्वाक्ष ने ध्रुव से उसके हेल्थी खाने पीने की लिस्ट बना कर देने को ध्रुव से पहली ही कहा था |     रात्रि बोली,""_ कही ध्रुव भाई मेरे खाने पीने पर रोक टोक लगाने सर्वाक्ष को कहने तो नही गए ? "     रात्रि का चेहरा रोनी जैसे हो गया था l वह जल्दी से ध्रुव और सर्वाक्ष के पास चली गई |    वही दूसरी तरफ.....,    पार्टी वेन्यू के बाहर खड़े एक ब्लैक कार में रावि ,युवान के साथ बैठी हुई थी |    दोनो की नजर इस वक्त सामने  अभी अभी आ कर खड़ी सर्वाक्ष के कार पर टिकी थी | रावी एक टक सर्वाक्ष को देख रही थी जो इस वक्त कार से बाहर आ रहा था | तो वही युवान की नजर रात्रि पर टिकी थी ,जो सर्वाक्ष का हाथ पकड़ कर बाहर कार से नीचे उतर रही थी |       तभी रावी युवान से बोली,""_ तुम्हे याद है ना युवान ? आज पार्टी मैं क्या करना है ? "   युवान की नजर अभी भी रात्रि पर ही टिकी थी | वह गुस्से से अपना सर घूम कर रावी को देख बोला,""_ मुझे क्या करना है ? क्या नहीं करना है अच्छे से पता है रावी, तुम्हें मुझे याद दिलाने की जरूरत नहीं है,समझी ? "      रावी ने बस लाचारी में अपना सर हिला दिया ,फिर वह सामने रात्रि के साथ खड़े सर्वाक्ष को देखते हुए अपने मन में बोली,""_ आज रात मैं तुम्हें अपना बना कर ही रहूंगी मिस्टर सर्वाक्ष खुराना, तुम मेरे हो.... सिर्फ मेरे | "  बोलते हुए रावी बेहद नफरत से रात्रि को देखने लगी | वही युवान की नजर भी रात्रि पर ही टिकी थी | वह अपने मन में बोला ,""_ आज रात मैं तुम्हे अपने बिस्तर पर ले आऊंगा मिसेज रात्रि खुराना ,देखना पूरी रात मैं तुम्हारा गुरुर कैसे तोड़ता हू | "   बोलते हुए युवान अपने बियर्ड पर उंगली फिराते हुए एक रात्रि को ऊपर से नीचे तक देखने लगा l रात्रि बेहद सेक्सी और हॉट लग रही थी |       पार्टी वेन्यू.....     सारे रिपोर्ट्स को नज़रअंदाज़ करते हुए सर्वाक्ष रात्रि को ले कर अंदर चला गया | उन दोनों के साथ ही मीरा और ध्रुव भी आए हुए थे, वह दोनों भी रात्रि और सर्वक्ष के पीछे ही अंदर चले गए |    रवीश और रुही ऑफिस का काम खतम कर, वही से सीधे पार्टी वेन्यू पहुंच चुके थे | वैसे रूही रवीश के साथ पार्टी में आना नहीं चाहती थी, लेकिन सर्वाक्ष और ध्रुव को अपने अपने पार्टनर के साथ पार्टी अटेंड करता देख रवीश ने रूही को अपने साथ आने मजबूर किया था |    सर्वक्ष को इस वक्त कुछ बिजनेसमैन से मिलना था , तो वह रात्रि से धीमी आवाज में मगर वार्न भरी लुक देते हुए बोला,""_ Be Carefull bivi...., तुम्हें यहा ड्रिंक तो दूर पानी तक भी नही पीना है,ठीक है ? "   रात्रि ने बस अपना सर हिलाया तो सर्वाक्ष, ध्रुव और रवीश के साथ कुछ अंडरवर्ल्ड के डीलर्स और बिजनेस मैन से मिलने प्राइवेट रूम में चला गया |    वहीं सर्वक्ष के जाते ही रात्रि थोड़ा नर्वस फील करने लगी l क्यों की वह पहली बार इस तरह के पार्टी को अटेंड कर रही थी l    वही रूही भी अब तक रात्रि और मीरा के पास आ गई थी l वह रात्रि को  इतना नर्वस देख कर बोली,""_ don't worry Ratri...,I am here | "    तभी रात्रि बोली,""_ मेरा इस तरह के पार्टी अटेंड करना पहली बार है, इसलिए थोड़ा नर्वस लग रही है | "  मीरा बोली,""_ कुछ नहीं भाभी आपको बस यहां ड्रिंक का गिलास पकड़े रहना है | " " और आस पास के लोगो को इग्नोर करते रहना है | " बोलते हुए रूही ने रात्रि के हाथ में वाइन का ग्लास पकडा दिया |    रात्रि वाइन का ग्लास लिए आस पास देखने को हुई की तभी उसकी नज़र युवान पर गई | जो उसके तरफ ही आ रहा था |     युवान को देखते ही रात्रि का चेहरा एक दम से सख्त हो गया |     वहीं रूही और मीरा एक टक रात्रि को ही देख रहे थे | वह दोनों फिर रात्रि की नजरों को फॉलो करते हुए सामने आ रहे युवान को देखने लगे |     युवान अपने चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए रात्रि के पास आ कर कहा ,""_ Hello Miss Ratri....| "  रात्रि के दांत भींच गए l वही रूही रात्रि से धीमी आवाज में पूछी ,""_ you know him...? "    रात्रि युवान को गिन्न भरी नजरों से घूरते हुए रूही से बोली,""_ very well...., यह तो बहुत बड़ा कमिना है और इसका कमीनापन जानने के लिए  मुझे तो अपने पूरे एक जन्म तक का वक्त बर्बाद करना पड़ा | "    रात्रि की लास्ट लाइन सुन रूही ना समझी में रात्रि को देखने लगी | वही रात्रि सामने खड़े युवान को देख गुस्से से बोली,""_ तुम्हे भूलने की आदत है क्या ? मैं मिस नही मिसेज हु..., मिसेज रात्रि सर्वाक्ष खुराना | "       युवान की हाथो की मुट्ठी भींच गए | वह इस लड़की से अच्छे से ही बात कर उसे अपने जाल में फसाना चाहता था लेकिन रात्रि उससे सीधी मुंह बात तक नही कर रही थी |    तभी वहा रावी भी आते हुए बोली,""_ Hi Ratri....| "  रावी को देख रात्रि का मुंह और बिगड़ गया | वह रावी को जवाब में बस इतना ही बोली,""_ mmm 🥶🥶 | "          रूही और मीरा रात्रि का उन दोनो से बात करने का टोन ही नोटिस कर रहे थे | और उन्हे समझ भी आ गया था की रात्रि ,युवान और रावी को बिलकुल पसंद नही करती है | और उन दोनो को युवान और रावी से अच्छी वाइब भी नही आ रहे थे |    रूही ,रावी और युवान को देखते हुए अपने मन में बोली,""_ इन दोनो से मुझे बिलकुल अच्छी वाइब नहीं आ रही है ,mmmm इनमे कुछ तो गड़बड़ है | "    वही मीरा एक टक युवान को ही देख रही थी | वह उसे देखते हुए अपने मन में बोली,""_ यह आदमी किसी साइको से कम नही लग रहा है ,इसके फेशियल एक्सप्रेशंस भी बेहद अजीब है,और इसकी नजरिया...? यह रात्रि भाभी को गंदी नज़र से ही देख रहा है | "    मीरा का चेहरा भी गुस्से से भर गया l वही युवान ने बोला ,""_ I am sorry Ratri..., मैने कॉलेज में तुम्हारे साथ बहुत ही बुरी तरह फेश आया | "     रात्रि बोली,""_ that was really rude ....,तुम्हे नही पता, तुम कितना  बदतमीज़ और गिरे हुए इंसान हो ? एक लड़की पर हाथ उठाने तुम्हे शर्म नही आई ? "   रात्रि की बात सुन गुस्से से अंदर ही अंदर युवान का खून जल रहा था | उसका बस चले तो वह अभी ही रात्रि के गाल पर दो तीन थप्पड़ जाड़ देता,लेकिन उसे अपने मकसद में कामयाब होना था और ऊपर से क्रियांश भी उसके पीछे ही पड़ा था | वह रात्रि के साथ कुछ भी गड़बड़ करते हुए क्रियांश को गुस्सा नही दिला सकता था |    युवान अपने गुस्से को अंदर ही दबाते हुए,रात्रि से माफी मांगते हुए कहा ,""_ इसीलिए मैं तुमसे माफी मांग रहा हु रात्रि,i am really really sorry | "    तभी रावी बोली,""_ रात्रि ,please युवान को माफ कर दो ,वह सचमुच गिल्ट में है | "   रात्रि को रावी और युवान दोनो का ही दोगलापन पता था | वह उनसे बात आगे ना बढ़ाने का सोच ,बोली,""_ ठीक है...,मैंने तुम्हें माफ़ कर दिया | "     युवान के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ गई | वह मुस्कुराते हुए रात्रि से बोला ,""_ Thank you so much Ratri....| "   रात्रि फीकी सी स्माइल करते हुए रूही और मीरा के साथ उनसे थोड़ा दूर  जा कर खड़ी हो गई |   वही युवान के चेहरे पर बेहद टेढ़ी स्माइल आ गई थी | वह अपने मन में बोला ,""_ बेवकूफ लड़की.., मैं आज तुम्हें पूरी तरह बर्बाद कर दूंगा | "  युवान फिर बार में जा कर बैठ गया | वही खड़ी रावी सर्वाक्ष को ढूंढ रही थी |    वही रूही,मीरा और रात्रि तीनो आपस में बात करते हुए खड़े थे | तभी वहा रवीश आ कर रात्रि से कहा ,""_ रात्रि भाभी...,come with me...., सर्वाक्ष आपको किसी से मिलवाना चाहता है | "    रात्रि फिर रवीश के साथ चली गई | सर्वाक्ष इस वक्त किसी बिजनेस मैन के साथ बात करते हुए बैठा था | रवीश रात्रि को उनके पास छोड़ कर बार में बैठे ध्रुव के पास चला गया |    तभी सर्वाक्ष ने कहा ,""_ मिस्टर रॉय,Meet Miss Raatri...,Raatri Meet Mister Roy... | "   सर्वाक्ष के साथ बैठे हुए वह आदमी मिस्टर रॉय था ,जो खुराना एंटरप्राइजेज का एक शेर होल्डर भी था |   रात्रि ने पॉलिटली मिस्टर रॉय को हेलो कहा | तभी मिस्टर रॉय ने सर्वाक्ष से पूछे ,""_ मिस्टर खुराना ,यह वही लड़की है ,जिसके डिज़ाइन किए हुए ज्वेलरी को आपने हाली में ही लॉन्च किया था | "    सर्वाक्ष रात्रि को देखते हुए रॉय को जवाब में कहा ,""_ हाँ | "     मिस्टर रॉय भी रात्रि को ऊपर से नीचे तक देख रहा था ,वह फिर सर्वाक्ष से कहा,""_mmm,आपकी आंखें वाकई में तेज़ हैं मिस्टर सर्वाक्ष...,you found a real jade | "  [ jade का मतलब चमकीला हरे रंग का रत्न होता है जिसका उपयोग कर ज्वेलरी बनाया जाता है ] "   मिस्टर रॉय को इस तरह तारीफ करता देख रात्रि ब्लश करने लगी थी | वह मिस्टर रॉय से बोली,""_आप मेरी चापलूसी कर रहे हैं सर,actually I really admire you, मैने आपका नाम बिजनेस वर्ल्ड में काफी सुन भी रखा है | "   सर्वाक्ष ने जैसे ही रात्रि की यह बात सुनी उसकी आंखे छोटी हो गई | उसकी बीवी उसे छोड़ कर, एक मिडल एज आदमी को एडमायर कर रही है ? वैसे भी उस आदमी से ज्यादा सर्वक्ष ज्यादा फेमस था , बिजनेस वर्ल्ड में जितना उसका नाम जाना जाता था वैसा नाम किसी का नही था l लेकिन उसकी बीवी ...? वह बस रात्रि को बुरी तरह घूरने लगा l     वही रात्रि को अपने चेहरे पर सर्वाक्ष की नजर मेहसूस हो रहे थे | लेकिन उसने उसे पूरी तरह इग्नोर कर रॉय के साथ बातो में लग गई |     वही रात्रि के मुंह से तारीफ सुन मिस्टर रॉय के भी फूले संभाले नहीं जा रहे थे | वह दोनो डील की बात करने के बजाए एक दूसरे के तारीफ कर रहे थे और सर्वाक्ष को तो इग्नोर ही कर दिया l    वह रात्रि से बोला ,""_ आपके डिज़ाइन बहुत ही अनोखा और अच्छे  है रात्रि, स्पेशली आपका पहला डिज़ाइन उसका तो बात ही अलग है ,मैने खुद एक खरीद रखा है | "     रॉय की बात सुन रात्रि अवाकर्डली स्माइल करते हुए एक नजर सर्वाक्ष को देखी,सर्वाक्ष उसे अभी भी घूर रहा था |    रात्रि ने उससे जल्दी से अपने नज़रे हटा ली | वही सर्वाक्ष रात्रि को खा जाने वाले नजरो से घूर रहा था | वह अपने मन में बोला ,""_  मैने यहां मिस्टर रॉय के साथ तुम्हारा एक डील साइन करवाने बुलाया था लेकिन तुम..? तुम अपने पति को नजरअंदाज़ करते हुए एक मिडल एज के बूढ़े आदमी की प्रशंसा कर रही हो ? क्या मैं तुम्हे नजर नहीं आ रहा ? पार्टी खत्म होने दे बीवी,फिर तुम्हे अच्छे से बताता हु पति के सामने किसी गैर मर्द को तारीफ करने का अंजाम क्या होता है ? "   सर्वाक्ष अपने बियर्ड को कुजाते हुए रात्रि और रॉय को घूरने लगा | तभी मिस्टर रॉय ने रात्रि से पूछा ,""_ आपके गले में मंगलसूत्र..? आप शादीशुदा हैं ? "    रात्रि ने हा में सर हिलाया ,तभी मिस्टर रॉय ने कहा ,""_ क्या आपको नहीं लगता कि आपने जल्दी., मतलब इतनी छोटी सी उम्र में ही शादी कर ली है ? "    रात्रि अपने चेहरे पर लाचार भरी  एक्सप्रेशन लिए रॉय से बोलीं,""_ मेरे पति को मेरे उम्र का ख्याल ही नही रहा था मिस्टर रॉय, उन्होंने मुझ जैसे बच्ची से ज्यादा ही जल्दबाजी में शादी कर ली | "    बोलते हुए रात्रि अपने टेढ़ी नजरों से सर्वाक्ष को देख रही थी | उसकी बात सुन सर्वाक्ष का जबड़ा कस गया था | रात्रि ने डर से अपनी बात ठीक करते हुए रॉय से बोली,""_ वह क्या है ना मिस्टर रॉय,मेरे पति मेरे लिए ज्यादा ही possessive है,उन्हे डर था कि कोई अगर मुझे उनसे चुरा ले गए तो उनका क्या होगा ? "   मिस्टर रॉय मुस्कुराने लगा | वह बोला ,""_ अच्छा..!! मैं अब आपके पति से मिलने के लिए ज्यादा ही उत्सुक हो रहा हूँ,कब मिलवाएंगे आप ? "    रात्रि हंसते हुए बोली,""_ बहुत जल्द ....| "   वही सर्वाक्ष अपने दांत पीसते हुए अपने मन में बोला ,""_ यह दोनो मेरे सामने बैठ कर मुझ पर ही हंस रहे है ? Wow..just wow...| "    तभी मीरा रात्रि को आवाज लगाते हुए रात्रि को अपने पास आने को बोली | To be continued

Share This Chapter