Back
/ 81
Chapter 50

chapter 50

Love With My Beast Husband

अब आगे .......   खुराना मेंशन....   बालकनी में खड़े सर्वाक्ष इस वक्त फोन पर अपने असिस्टेंट से बात कर रहा था | थोड़ी देर बाद वह कॉल काट कर रूम में आया, रात्रि अभी भी सोई हुई थी |     सर्वाक्ष ने उसे एक नजर देखा फिर फ्रेश होने वॉशरूम में चला गया |    करीब बीस मिनट बाद सर्वक्ष फ्रेश कर सीधे ड्रेसिंग टेबल के पास चला गया |      उसकी बीवी अब पूरे बेड पर फैल कर सो गई थी | वही सर्वाक्ष मिरर में ही उसे देखते हुए अपने टाई बांध रहा था |  फिर वह अपने घड़ी उठा कर पहनते हुए रात्रि के करीब गया l    रात्रि नींद में ही बार-बार करवट बदलते हुए सो रही थी | वही सर्वाक्ष उसके इर्द गिर्द अपने दोनो हाथ रख कर रात्रि के ऊपर झुका | रात्रि सोते हुए बेहद प्यारी लग रही थी |    वही सर्वाक्ष उसके गाल पर अपने होंठ रख कर बेहद सेंशुअली घुमाते हुए हल्के से किस करा,फिर जोर से उसके गाल को काट लिया |    " अअह्ह्ह्ह...,अक्ष.....| " रात्रि करहाते हुए सर्वाक्ष को खुद से दूर करते हुए उठ कर बैठ गई | वही सर्वाक्ष के होंठो पर टेढ़ी स्माइल आ गई थी |     वही रात्रि अपने गाल को सहलाते हुए सर्वाक्ष को घूरने लगी, तभी सर्वाक्ष उसके गर्दन में अपना हाथ डाल कर उसे एक ही झटके में अपने चेहरे के करीब कर उसके सूझे हुए होंठो पर अपने होंठ रख दिया |    रात्रि अपने आंखे बड़ी बड़ी कर सर्वाक्ष को देखने लगी,वह फिर उसके किस को फील करते हुए अपने आंखे बंद करने को हुई की तभी सर्वाक्ष ने उसके होंठो को रिहा कर कहा ,""_  आज शाम को मुझे एक पार्टी में जाना है बीवी,तुम मेरे साथ आना चाहोगी ? "   यह सुन रात्रि अपने गाल पर हाथ रख कर सोचते हुए बोली,""_ अगर मैंने ना कहा तो आप किसके साथ जाएंगे अक्ष ? "   सर्वाक्ष बिना कुछ कहे बिना भाव के रात्रि को थोड़ी देर देखा,फिर उठ कर अपना ब्लाउसर पहनते हुए उससे कहा ,""_ किसी के साथ नही बीवी,लेकिन तुम्हारा ना कहने से तुम्हे ही नुकसान होगा | "    " वह कैसे ? " रात्रि उठ कर सर्वाक्ष का ब्लौसर ठीक करते हुए पूछी,तो सर्वाक्ष उसके कमर पर अपने दोनो हाथ रख कर उसे अपने करीब खींचते हुए कहा ,""_ क्यों की पार्टी में बड़े बड़े डिजाइनर्स को भी इन्वाइट किया गया,कुछ पुराने डिजाइनर्स तो कुछ मोस्ट experienced मिलेंगे,अगर तुम्हारी उनसे मुलाकात हुई तो उनसे बातचीत करने से वह तुम्हे बड़े बड़े डील ऑफर कर सकते है और इससे तुम्हारे स्किल्स और इंप्रूव होगा ,what you say bivi ? "    रात्रि नज़ाकत से सर्वाक्ष के गले में अपने बाहें डाल कर पहले उसके सीने पर किस की फिर उसके होंठो के करीब झुकते हुए बोली,""_ mmm ,as my hubby say...|"    बोलते हुए रात्रि ने सर्वाक्ष के होंठो को चूमा फिर उससे अलग होते हुए बोली,""_ ठीक है..., मैं आपके साथ चलूंगी | "  सर्वाक्ष आगे बढ़ कर उसके माथे पर किस करते हुए कहा ,""_ that's My Girl ...| "      सर्वाक्ष फिर अपना फोन लिए बहार चला गया | वही रात्रि की अभी तक नींद कहा पूरी हुई थी ? वह जा कर फिर से सो गई |      हाल में .....  सोफे पर बैठे हुए भावेश न्यूज पेपर पढ़ रहे थे | तो वही उसके ही बगल में बैठी रुक्मणि चाय का चुस्की लेते हुए बार बार सर्वाक्ष के रूम के तरफ देख रही थी |     रात्रि उन्हे कह कर तो गई थी की वह अपना सामना लिए उनके साथ उसके घर में आ कर रहेगी लेकिन वह अब तक रूम से बाहर ही नहीं आई थी l यह देख भावेश और रुक्मणि समझ भी आ गया था की जरूर सर्वाक्ष ने उसे मना लिया है | लेकिन फिर भी वह कन्फर्म करना चाहते थे की उनके बीच सब ठीक हुआ की नही ?    अखबार पढ़ रहे भावेश की नजर रुक्मणि पर ही टिकी थी | उसे इस तरह बार बार रात्रि के रूम के तरफ देखता देख भावेश बोला ,""_ रूक्कू...,जरूर पोता बहु को उस नालायक ने मना लिया होगा,एक बार रात्रि को रूम से बाहर आने दो ,रात्रि बच्चा हमे सब खुद ही बता देगी | "    भावेश की बात सुन रुक्मणि ने बस सर हिलाया,वह फिर उसे कुछ कहने को हुई की तभी उसकी नज़र सीढियों के तरफ गई ,जहा से सर्वाक्ष अपना फोन स्क्रोल करते हुए नीचे आ रहा था l    वही सर्वाक्ष सीधे बाहर जा रहा था लेकिन उसे अपने चेहरे पर किसी की नजर मेहसूस हुई तो वह अपना सर उठा कर रुक्मणि की तरफ देखा ,रुकमणी उसे ही देख रही थी लेकिन वह जल्दी से उससे नज़रे हटा कर नाराजगी से उठ कर अपने रूम के तरफ चली गई l सर्वाक्ष फिर भावेश के तरफ देखा,भावेश उसे खा जाने वाले नजरों से घूर रहा था | वह भी उठ कर रूम के तरफ जाते हुए बडबडा कर कहा ,""_ नालायक....| "       सर्वाक्ष अपना सर लाचारी में हिलाते हुए एक नजर अपने रूम की तरफ देखा ,फिर ऑफिस के लिए चला गया |   दूसरी तरफ....,     एकांश का कार इस वक्त एक अनाथालय के सामने आ कर रुक गया था | वही ड्राइविंग सीट पर बैठे एकांश एक टक उस अनाथालय के बिल्डिंग को  देख रहा था | वह फिर बैक सीट पर बैठे  हुए ऋजुल ठाकुर से कहा ,""_  अंकल...,यही वह अनाथालय है ,जिसके बारे में आप बात कर रहे थे | "   वहि पीछे बैठे ऋजुल ठाकुर के हाथ में इस वक्त उसकी बेटी की तस्वीर था l वह आदमी एक टक ,हल्के नम आंखो से अपनी बेटी की तस्वीर को देख रहा था ,जिसमें वह लड़की सिर्फ 8 साल की लग रही थी |    ना जाने अब वह कितनी बड़ी हुई होगी ? कहा होगी ? कैसे दिखती होगी ? जिसका अंदाजा तक ऋजुल ठाकुर को नही था | लेकिन वह एक उम्मीद लिए उस अनाथालय के सामने आ खड़ा था |      वही एकांश कार से बाहर आ कर अब उस अनाथालय के बिल्डिंग को देखने लगा ,ऋजुल ठाकुर इस वक्त जितना बेचैनी से अपनी बेटी को ढूंढ रहा था उतना ही बेचैन एकांश भी था ,वह भी ऋजुल ठाकुर की बेटी को हर हाल में ढूंढ कर निकालना चाह रहा था l लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं था |    ऋजुल ठाकुर भी कार से बाहर आ कर उस अनाथालय के बिल्डिंग को ही देखने लगा था | ऐसा नहीं था कि ऋजुल ठाकुर आज पहली बार उस अनाथालय को विजिट कर रहा हो ? सालों पहले भी वह यहां आया था लेकिन उस वक्त वह बेबस और जख्मी हालत में था | और बदकिस्मती से तब भी उसे अपनी बेटी को देखने का नसीब नहीं हुआ था l    शाम का वक्त .…..,     ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी रात्रि इस वक्त अपने ड्रेस की जिप बंद करने की कोशिश कर रही थी | लेकिन उससे हो नही रहा था और वह चिड़ते हुए मिरर में ही सर्वाक्ष को गुस्से से घूर कर देखने लगीं |     अभी अभी ऑफिस से घर आए सर्वाक्ष डोर को टिक कर एक टक रात्रि को ही देख रहा था | उसके चेहरे के एक्सप्रेशन एक दम ब्लैंक थे, लेकिन  धीरे धीरे उसका चेहरा डार्क होते जा रहा था l क्यों की सामने पार्टी वियर ड्रेस पहनी उसकी बीवी इस वक्त ना सिर्फ सुंदर लग रही थी, बल्कि हॉट एंड सेक्सी भी लग रही थी | तो वह ऐसे में रात्रि को पार्टी में कैसे ले जाएगा ?             रात्रि बोली,""_ आप वहा खड़े खड़े क्या देख रहे अक्ष ? आ कर जिप लगाइएना ? "       सर्वाक्ष अपना टाई ढीला करते हुए रात्रि के बेहद करीब आ कर उसे मिरर के सामने घुमाया,फिर उसका जिप लगाते हुए बेहद सर्द आवाज में कहा ,""_ let me warn you bivi.....,अगर पार्टी में किसी की भी गंदी नजर गलती से भी तुम पर टिक गई ? I am sure वह तो नही बचेंगे लेकिन तुम...? तुम्हारा भी हाल बेहाल  जाएगा | "   सर्वाक्ष ने यह बेहद धीमी आवाज में मगर ठंडेपन से कहा था | एक पल के लिए तो रात्रि को ऐसा लगा की उसकी रीढ़ में सिहरन सा दौड़ गया हो l,वह सर्वाक्ष के तरफ मुड़ कर देखी ,सर्वाक्ष का औरा अब पूरी तरह काला पड़ गया था l      वह फिर हकलाते हुए उससे बोली,""_ इसमें क्या बुराई है अक्ष ? "  सर्वाक्ष ने उसे ऊपर से नीचे तक एक नजर देखा फिर बिना कुछ कहे क्लोसेट रूम में चला गया | वही रात्रि का मुंह बन गया था |    वह खुद को एक नजर मिरर में देखी,फिर अपना कंधा उचकाते हुए सर्वाक्ष के बात को इग्नोर कर रेडी होने लगी |     थोड़ी ही देर में सर्वाक्ष ब्लैक सूट पहने बाहर आया | वही रात्रि अभी भी अपने ड्रेस और लुक के लिए कंफ्यूज में लग रही थी l वह बार बार ज्वेलरी भी ट्राई कर रही थी,लेकिन जिस तरह का ड्रेस उसने कैरी किया था उसमे ज्वेलरी बिलकुल मैच नही कर रहा था |   वही सर्वाक्ष ड्रेसिंग टेबल पर रखे अपना वॉच उठा कर, पहनते हुए मिरर में रात्रि को देखने लगा l रात्रि अब परिशानी से उसे ही देखने लगी थी | वह उससे पूछी,""_ अक्ष..., बताइएना इसमें मै कोनसा ज्वेलरी पहनु ? मुझे कुछ भी अच्छा नही लग रहा है | "  सर्वाक्ष को उसे इतना परिशान कहा देखा जाता है ? वह बोला ,""_ No need bivi..., तुम ऐसे ही बहुत सुंदर दिख रही हो | "       Mmm ...| रात्रि अपने होंठो को पाउट बना कर खुद को मिरर में देखी,वह बिना ज्वेलरी के ही अच्छी लग रही थी |     वह फिर अपने होंठो पर लिपस्टिक लगाते हुए सर्वाक्ष को देखने लगी l सर्वाक्ष वही खड़ा था ,लेकिन उसका ध्यान रात्रि पर नही था l वह अब अपना फोन स्क्रोल कर रहा था |   वही रात्रि उसे देखते हुए अपने मन में बोली,""_ क्या अक्ष मुझसे नाराज हो गए ? नही नही ...,अगर होते तो यह क्यों कहते की मैं सुंदर लग रही हू ? लेकिन इनका ध्यान मुझ पर क्यों नहीं ? "     रात्रि कुछ सोचते हुए सर्वाक्ष के तरफ लिपस्टिक बढ़ाई |  सर्वाक्ष एक नजर रात्रि के बढ़ाई हुई लिपस्टिक को देखा फिर अपना एक आईब्रो रेंज करते हुए रात्रि को देख सख्ती से पूछा ,""_ what..? "   तभी रात्रि होंठो को पाउट बना कर उसे अपने होंठो पर लिपस्टिक लगाने का इशारा किया l सर्वक्ष अपने आंखे छोटी कर उसे थोड़ी देर घूरा,फिर रात्रि के हाथ में से लिपस्टिक ले कर उसके होंठो पर लगाने लगा |    सर्वाक्ष बेहद सीरियस हो कर उसके होंठो पर लिपस्टिक लगा रहा था | लेकिन रात्रि बार बार हिल रही थी , यह देख वह सख्त आवाज में बोला ,""_ don't move bivi...| "   रात्रि हिलना बंद कर सर्वाक्ष का हैंडसम सा चेहरा देखने लगी | तभी सर्वाक्ष उसके हाथ में लिपस्टिक पकड़ाते हुए कहा ,""_ mmmm ...,it's done....| "    रात्रि ने एक नजर मिरर में देखी,फिर आगे बढ़ कर सर्वाक्ष के गाल पर जोर से किस करते हुए बोली,""_ Thank you my Beast husband....| "    सर्वाक्ष जल्दी से अपने गाल को छूते हुए मिरर में देखा ,उसने अभी अभी रात्रि को जितना भी लिपस्टिक तोपा था, उस लड़की ने अब किस करते हुए उसके गाल पर ही चाप दिया था |     To be continued......., Â

Share This Chapter