Back
/ 81
Chapter 12

chapter 12

Love With My Beast Husband

अब आगे .....  खुराना एंटरप्राइजेज.....,    सर्वाक्ष का केबिन....,      कैबिन में इस वक्त रात्रि की तेज तेज सांसों की आवाज गूंज रही थी | वही सर्वाक्ष उसके मुलायम सी, पतली सी कमर को बेहद सेंशुअली सहलाते हुए उसके लाल चेहरे को बेहद नशे से देख रहा था |      रात्रि हाफते हुए खुद को नॉर्मल करने की कोशिश भी कर रही थी लेकिन सर्वाक्ष के उंगलियां जो हरकत रात्रि की कमर में कर रहे थे, उससे उसकी सांसे नॉर्मल होने के बजाए और उकड़ते जा रहे थे | उसकी धड़कने इतनी तेज़ी से धड़कने लग गए थे की उसका सीना ऊपर नीचे होते हुए सर्वाक्ष के सीने से जा टकरा रही थी |      तभी रात्रि हाफते हुए बोली,""_ आ आप... आ.ऐसे कोन किस करता है अक्ष....? "     सर्वाक्ष के होंठ मुड़ गए | उसने रात्रि को अपने आपसे चिपका कर,धीरे से मगर बेहद भारी आवाज में कहा ,""_ Yours Beast husband Wifey.....ummmm....|   बोलते हुए सर्वाक्ष ने रात्रि के निचले होंठो को हल्के से अपने दांतो के बीच दबाते हुए अपने तरफ खींचा ,रात्रि की पकड़ सर्वाक्ष के शर्ट में कस गए | वह छटपटाते हुए बोली,""_ अअह्ह्ह्ह.... अक्ष.....| "      रात्रि जल्दी से उससे अपने होंठो को छुड़वा कर उससे अलग हो गई | वही सर्वाक्ष बेहद शैतानी स्माइल करते हुए अपने रिवॉल्विंग चेयर को घुमाते हुए उससे बोला ,""_ I am too wild ...,Ratri...| "   सर्वाक्ष ने अपना एक आंख दबाते हुए रात्रि को देख वही से फ्लाइंग किस करा | वही रात्रि का मुंह बन गया था,वह अपने कपड़े ठीक करते हुए जा कर सोफे पर बैठके बोली,""_आप जल्दी से अपना काम खतम करिए,मुझे घर जाना है | "     सर्वाक्ष अपने जगह से उठते हुए उससे पूछा ,""_ तुम्हे भूख लगी है ? "   रात्रि ने मासूमियत से अपना सर हिलाते हुए बोली,""_ बहुत जोरों की लगी है | "    सर्वाक्ष अपना सर हिलाते हुए अपने फोन में किसी को कुछ मेसेज करा,फिर जा कर रात्रि के बगल में ही बैठा |       रात्रि अब कॉफ़ी टेबल पर रखे हुए मैगजीन को घूर रही थी | क्यों की वहा रखे हुए हर एक मैगजीन के कवर पेज पर बहुत ही रिवीलिंग कपड़े पहने हुए हॉलीयूड एक्ट्रेसेस के तस्वीर थे | रात्रि गुस्से से उन सबको पलट कर रखने को हुई लेकिन मैगजीन के बैक कवर पर भी वही हाल था |    रात्रि चिढ़ गई,फिर वह अपना सर गुस्से से घुमा कर सर्वाक्ष के ओर देखने लगी | सर्वाक्ष अपना सर सीट को टिका कर सिर्फ रात्रि को देख रहा था | उसने रात्रि को नोटिस भी किया था लेकिन वह उसे ऐसे देख रहा था जैसे उसकी नज़र उन सारे मैगजीन पर गया ही ना हो..|      सर्वाक्ष का औरा बेहद सर्द एक्सप्रेशन से भरा था | वही रात्रि का मन कर रहा था की वह उस पर चिल्लाए लेकिन सर्वाक्ष का औरा देख उस लड़की का हिम्मत नही हुआ | लेकिन वह फिर भी धीरे से उससे पूछी ,""_ यह सारे गंदे मैगजीन......?     रात्रि ने अपनी बात पूरा भी नही किया था की तभी केबिन का डोर खुला | रात्रि ने door के तरफ देखा | सामने सेजल खड़ी थी और उसके हाथ में एक बड़ा सा खाने का ट्रे था |    लेकिन सेजल का चेहरा थोड़ा उदास था | क्यों की सर्वाक्ष के साथ रात्रि को देखना उससे बर्दाश्त नहीं हो रहा था | वह एक नजर रात्रि को मायूसी से देख कर, सर्वाक्ष को ग्रीट करते हुए अंदर आई | रात्रि सेजल को ही नोटिस कर रही थी |    वही सेजल खाने की ट्रे को रख कर अक्ष से बोली,""_ बॉस...,आपका एक और मीटिंग....? "   " Cancel it....| " सेजल अपनी बात पूरा करती उससे पहले ही सर्वाक्ष बेहद सख्ती से कहा | सेजल बिना कुछ कहे वहा से चली गई |      वही सर्वाक्ष ट्रे को रात्रि के तरफ सरका कर बोला ,""_ Eat .....| "   रात्रि का अब भूख ही मर गया था | वह एक नजर सर्वाक्ष को देख अपने में ही बड़बड़ाते हुए बोली,""_ यह सेजल..,पिछले जन्म में भी यह मेरे अक्ष को पसंद करती थी और इस जिंदगी में भी इसका दिल मेरे अक्ष पर ही आना था.? "   रात्रि के पिछले जन्म में सेजल का भी हिस्सा था | सेजल सर्वाक्ष को पसंद करती थी ,लेकिन सर्वाक्ष के दिल में रात्रि थी | लेकिन उस वक्त रात्रि के दिल में सर्वाक्ष के लिए कोई जगह नही था, वह किसी और को पसंद करती थी | लेकिन इस जन्म में रात्रि दिलों जान से सिर्फ सर्वाक्ष को चाहती थी और यह सेजल...? क्या सेजल का प्यार इस बार भी अधूरा रह जाएगा ?    रात्रि सेजल के बारे में सोच रही थी,की तभी उसे अपने गर्दन में किसी की गरम सांसे मेहसूस हुई, वह अपना सर ऊपर कर सर्वाक्ष को देखी | सर्वाक्ष उसके गर्दन के बेहद करीब अपने चेहरे को ला कर उसे स्निफ कर रहा था |    रात्रि धीरे से अपने हाथ को सर्वाक्ष के गाल पर रख कर बेहद बेचैनी से पूछी,""_ वह ल....लड़की.... से.... सेजल...आपके कितनी करीब है ? "    सर्वाक्ष हैरानी से रात्रि को देखने लगा | उसे नही लगा था की उसकी बीवी इस तरह का कोई सवाल करेगी ? सेजल उसकी कंपनी में एक मामूली सी एम्प्लॉय थी that's it लेकिन पिछले जन्म में वह सर्वाक्ष के बेस्ट फ्रेंडो में से एक थी तो रात्रि यही जानना चाहती थी सर्वाक्ष के लिए वह अब कितने मायने रखती है |     सर्वाक्ष उससे अलग हो कर थोड़ा सख्ती से कहा,""_ तुम यह खाना फिनिश करो ,हमे घर जाना है | "     सर्वाक्ष को जवाब ना देता देख रात्रि अपना सर नीचे झुका कर ज़िद्दीपन से बोली,""_ पहले मेरे सवाल का जवाब दीजिए अक्ष...| "   " अगर मैं ना दू तो....? " सर्वाक्ष ने भी ज़िद्दीपन से कहा ,रात्रि पिल्ला जैसा चेहरा बना कर उसे ही देखने लगी | जैसे कह रही हो की उसे जवाब चाहिए मतलब चाहिए | वही सर्वाक्ष को उसके सवाल सुन कर ही गुस्सा आ गया था |     लेकिन वह ज्यादा कुछ कहे बिना रात्रि की चेहरे पर बनती बिगड़ती एक्सप्रेशन को ही देख रहा था | उसकी सवाल सुन वह लड़की ना खुश लग रही थी ,यह देख अब सर्वाक्ष के दिमाग में कुछ और चलने लगा | वह उसी रूकेपन से उससे  कहा ,""_ चलो...,अब खाओ...| "   रात्रि ने उससे थोड़ा दूरी बना कर बैठते हुए बोली,""_ पहले मुझे जवाब सुनना है,मुझे जानना है की वह लड़की आपकी कितना करीब है ? "   रात्रि ने अपना सवाल पूरा किया ही था की सर्वाक्ष ने उसे अपने बेहद करीब खींच लिया | रात्रि सीधे उसके सीने से जा लगी थी ,वह फिर छटपटाते हुए अपना सर ऊपर कर सर्वाक्ष को देखने लगी |   तभी सर्वाक्ष उसके चेहरे पर गिरे हुए बालों को उसके कानो के पीछे सरकाते हुए बोला ,""_ इतना करीब....| "    रात्रि का दिल एक दम से बैठ गया | उसे ऐसा लगा की सर्वाक्ष ने अभी अभी उसका दिल बेरहमी से तोड़ डाला है |        वही सर्वाक्ष एक टक रात्रि का रूवासा सा चेहरा देख रहा था | उसे रात्रि पर गुस्सा आ रहा था ,वह कैसे उससे इतना बेवकूफ भरा सवाल कर सकती है ? लेकिन सर्वाक्ष को अंदर ही अंदर अजीब सा सुकून भी मिल रहा था | क्यों की उसे अभी तक भरोसा नहीं हुआ था की रात्रि उसके साथ रहना भी चाहती है ? उससे प्यार भी करती है ? लेकिन आज वह सेजल के बारे में पूछते हुए  कितना उसके लिए इनसिक्योर फील कर रही है ? यह सर्वाक्ष को अच्छे से पता चला रहा था |   दूसरी तरफ.......       एक बड़े से गुफ़ा के सामने एक ब्लैक कार आ कर रुक गया | इस वक्त उस गुफ़ा के आस पास ब्लैक सूट पहने हुए बहुत सारे गार्ड्स खड़े थे | लेकिन जैसे ही वह ब्लैक कार रुका वह सब एक लाइन में आ कर खड़े हो गए |      वही उस कार में से पहले ड्राइवर बाहर आ कर जल्दी से कार का डोर ओपन करा | कार के बैक सीट पर एक 29 साल का लड़का  बैठा हुआ था | वह अपने चेहरे पर मास्क लगा कर बेहद रौबदार अंदाज में बाहर आया | मास्क में उसका चेहरा छुपा था लेकिन उसके चमकती नीली आंखों में इस वक्त अजीब सा भाव बिखरा हुआ था |        वह जल्दी से कार से बाहर आ कर उस गुफा के अंदर चला गया | वह बड़ा सा गुफा सिर्फ बाहर से ही गुफा जैसा दिखता था लेकिन वह अंदर से एक महल था |     वह आदमी जल्दी से अन्दर गया | वही हाल में इस वक्त एक आदमी खड़ा था | वह उस लड़के को अंदर आता देख  अपने फाइल में से एक 📨 एनवेलप निकाल कर उस लड़के को देते हुए रश्यान भाषा में बोला ,""_सीजे....,उस लड़की का नाम रात्रि ठाकुर है,वह इस वक्त इंडिया में ही है | "   वह लड़का जिसका नाम क्रियांश जादव उर्फ सीजे था | वह बेचैनी से उस 📨 एनवेलप को फाड़ कर उसमे रखे हुए रात्रि का तस्वीर देखने लगा था | वह फिर उस आदमी से बोला ,""_ जा कर जेट रेडी करो....| "  " लेकिन सीजे.....? वह आदमी हैरानी से क्रियांश को देख कुछ कहना चाहा लेकिन क्रियांश सख्ती से बोला ,""_ Go....| "    वह आदमी लाचारी से बाहर चला गया | वही क्रियाँश अंगूठे से अपने निचले होंठो को सहलाते हुए रात्रि की तस्वीर को देख कहा ,""_ i am coming babe....| "    वह फिर गंदी तरह से रात्रि को देख हंसने लगा |      खुराना एंटरप्राइजेज......,       सर्वाक्ष का जवाब सुन रात्रि का दिल बैठ गया था | उसे अब सर्वाक्ष बाहों में अजीब सी घुटन सा मेहसुस होने लगा था,वह उसके बाहों में से आजाद होते हुए बोली,""_ मुझे घर जाना है | "       सर्वाक्ष ने एक नजर कॉफी टेबल पर रखे हुए खाने की ट्रे को देखा फिर उससे कहा,""_ पहले खालों,फिर चलते है | "  रात्रि उठ कर मना करते हुए बोली,""_ नही अक्ष....,मुझे भूख नही हैं | "   रात्रि जल्दी से जा कर टेबल पर रखे हुए अपना बैग उठा कर केबिन से बाहर चली गई | वही सर्वाक्ष अपना सर टेढ़ा कर हल्के से अपने गर्दन रब करते हुए अपने में ही कहा ,""_mmmm मेरी बीवी को मुझसे प्यार हो गया ...not bad....| "    बोलते हुए सर्वाक्ष के होंठो पर हल्की सी मुस्कान आ गया था | वह उठ कर रात्रि के पीछे चला गया |      कार में .......     सर्वाक्ष कार ड्राइव कर रहा था, लेकिन उसका पूरा ध्यान रात्रि पर था जो उसके बगल में ही पैसेंजर सीट पर बैठी थी |      वही रात्रि एक टक पीछे छूट रही सड़को को देख रही थी | लेकिन उसका चेहरा साफ साफ बता रहा था की वह कभी भी रो सकती है |    सर्वाक्ष के होंठो पर टेढ़ी स्माइल थी | वह थोड़ा खांसते हुए उससे कहा ,""_ अहम अहम....क्या सोचा तुमने ? "   रात्रि अपना सर घुमा कर सर्वाक्ष को ना समझी में देखी,सार्वक्ष सामने देख रहा था | रात्रि पूछी,""_ किस बारे में अक्ष....? "   सर्वाक्ष बिना उसे देखे ही जवाब में बोला ,""_ यही की तुम्हे मुझे छोड़ कर जाना है यां.... | " " मैं क्यों छोडू आपको ? " रात्रि गुस्से से उससे पूछी, सर्वाक्ष उसके तरफ एक नज़र देखा फिर सामने के ओर देखते हुए उससे दुबारा पूछा ,""_ तो तुम्हे मुझसे कोई Divorce नही चाहिए ? I am sure की तुम इस वक्त वही सोच रही होगी ना ? "    डायवोर्स की बात सुनते ही रात्रि की आंखे नम हो गए | वह कैसे इस बारे में बात कर सकता है ? वह गुस्से से बोली,""_ आप चाहते क्या है मुझसे ? क्यों इस तरह के सवाल कर रहे है आप ? "    सर्वाक्ष ने कुछ नही कहा | वही रात्रि अपने आंसू पोछते हुए बोली,""_ answer me aksha.....| "    सर्वाक्ष ने जोर से ब्रेक लगाते हुए कार को रोका | रात्रि अभी भी सर्वाक्ष को देख रही थी,इस उम्मीद से की वह उसे जवाब देगा | लेकिन सर्वाक्ष बिना कुछ कहे अपना सीट बेल्ट खोल कर बाहर चला गया |    वह दोनो अब घर पहुंच चुके थे लेकिन रात्रि को इसका ख्याल ही नही रहा था | उसके दिल में इस वक्त अजीब सा दर्द का लहर उठ चुका था | वह अपने पिछले जिंदगी में एक बार सर्वाक्ष को खो कर बहुत बड़ी गलती कर चुकी थी | लेकिन इस बार वह उसे कैसे खो सकती है ?  रात्रि की आंखो से आंसू बहने लगे ,उसे बहुत रोना आ रहा था |    वही सर्वाक्ष door के पास जा कर रुक गया था ,क्यों की उसकी बीवी उसके पीछे आई ही नहीं थी | वह मुड़ कर देखा,रात्रि अब कार में ही नही थी |         सर्वाक्ष की आइब्रोज सिकुड़ गए | वह कार के पास जा कर आस पास देखा तो उसे रात्रि दिखी जो गार्डन में रोते हुए नीचे बैठी थी |       उसे रोता देख सर्वाक्ष ने एक गहरी सांस ली ,फिर उसके पास गया |      रात्रि अपने चेहरे को हाथो से ढक कर रोते हुए बैठी थी ,उसे बहुत रोना आ रहा था क्यों की वह सर्वाक्ष को किसी के साथ शेयर नही कर सकती थी  | सर्वाक्ष थोड़ी देर बिना भाव के उसे देखा फिर अपने घुटनों के बल बैठ कर उसे पीछे से ही अपने बाहों में भर लिया |     क्या होगा आगे इस कहानी में ? क्यों सर्वाक्ष खुद ही रात्रि के मन में गलतफहमी पैदा कर रहा है ? वह उसे मना लेगा या ऐसे ही तड़पाते रहेगा ? जानने के लिए पढ़ते रहिए    Â

Share This Chapter