Back
/ 81
Chapter 75

chapter 75

Love With My Beast Husband

   अब आगे ......          ठाकुर मेंशन.....    रात्रि का रूम.....        रात्रि की गुलाबी होंठ इस वक्त सर्वाक्ष के होंठो को चूम रहे थे l तो वही सर्वाक्ष की आँखें नाराजगी से रात्रि को घूर रही थीं l लेकिन उसके मजबूत हाथ रात्रि की कमर को कसके पकड़ रखा था l          कुछ पल बाद रात्रि ने सर्वाक्ष के होंठो को रिहा करा, क्यों की सर्वाक्ष उसे कोई रेस्पॉन्स नही दे रहा था l रात्रि उसके आंखो में देख हल्के गुस्से में बोली,""_ आपको नही लगता आप आज कल मुझसे ज्यादा ही रूठने लगे है ? बल्कि इस तरह रूठने का हक सिर्फ मेरा है l "   सर्वाक्ष का एक आईब्रो रेंज हुआ l वह बोला ,""_ अच्छा.....? "    उसकी आवाज में एक अजीब सी खटास थी l रात्रि उससे अलग होते हुए बोली,""_ हां....| "    रात्रि ने इतना ही कहा लेकिन उसका चेहरा अब चीड़ गया था l वही सर्वाक्ष ने आगे कुछ नही कहा,लेकिन वह बस रात्रि के गुलाबी होंठो को घूरता रहा l क्यों की थोड़ी देर पहले जिस तरह उसके गुलाबी होंठो पर वह पानी का बूंद तेहरा था वह उसे अजीब सा प्यास लगा दिया था l रात्रि ने इतनी देर तक उसे चूमा भी था लेकिन उसे अभी भी तलब सा लगा ही था l     सर्वाक्ष और रात्रि एक दूसरे को घूर ही रहे थे की तभी रूम का डोर नॉक होने लगा l     " रात्रि बच्चा......रात्रि बच्चा....| "      रात्रि को रूम के बाहर खड़े ऋजुल आवाज लगा रहा था l रात्रि ने एक नजर सर्वाक्ष को देखा फिर बाहर चली गई l     वही सर्वाक्ष पहले नीचे गिरी अपने ब्लाउसर को उठाया फिर रात्रि के पीछे ही बाहर आ गया l     रात्रि जा कर रूम का डोर ओपन की ,सामने ऋजुल एक ट्रे में रात्रि के लिए नाश्ता ले आया था l    रात्रि उसे देख मुस्कुराते हुए बोली,""_ Good Morning dad...| "    ऋजुल अंदर आ कर उसके माथे पर किस करा फिर उसके हाथ में नाश्ते के ट्रे को पकड़ाते हुए कहा ,""_ मुझे अभी काम से बाहर जाना है बच्चा, मैं शाम तक आ जाऊंगा l "    रात्रि उसे जवाब में कुछ कहती तभी पीछे से आते सर्वाक्ष ने कहा ,""_ हम लोग थोड़ी देर में निकल रहे है l "    रात्रि और ऋजुल मूड कर सर्वाक्ष के और देखने लगे l सर्वाक्ष बलौसर पहनते हुए ड्रेसिंग टेबल के पास जा रहा था l          ऋजुल फिर रात्रि को देखने लगा l उसे रात्रि को भेजने का बिलकुल मन नही था l रात्रि ने उसके चेहरे पर बिखरी हुई उदासियत को देख बोली,""_ डैड..., मैं आपसे मिलने आती रहूंगी,और आप भी आइएगा l "   ऋजुल ने अपना सर हिलाया,फिर उसका गाल टैप कर एक नजर सर्वाक्ष को देखा फिर वहा से चला गया l    रात्रि ने एक नजर नाश्ते का ट्रे देखा ,ऋजुल ने उसके लिए ब्रेड और बटर ले आया था l रात्रि फिर सर्वाक्ष के पास जाने को हुई की तभी सर्वाक्ष उसे इग्नोर कर जा के सोफे पर बैठते हुए कहा ,""_ फ्रेश हो कर नाश्ता कर लो,हमे देर हो रहा है l "    रात्रि का मुंह बन गया था l उसने ट्रे को कॉफी टेबल पर रखा फिर वाशरूम चली गई l      ध्रुव का हॉस्पिटल.....,      मीरा इस वक्त चुपचाप सभी लाशों को देखते खड़ी थी l     उसके बगल में ही डॉक्टर शालिनी और डॉक्टर अविनाश भी खड़े थे,जो इस वक्त सामने खड़े दो पुलिस ऑफिसर्स को उन लाशों के रिपोर्ट्स के बारे में बता रहे थे l वह ऐसे बता रहे थे जिससे साफ साफ पता चल रहा था की वह जानबूझ कर मीरा को गलत तेहराने की कोशिश कर रहे हो ? मीरा सुनने के अलावा कुछ कह नहीं रही थी ,क्यों की उसे अपने आपको सही साबित करने का कोई सबूत मिला ही नही था l          और अब तक उसे ध्रुव से कोई बात चीत भी नही हुई थी l      एक पुलिस ऑफिसर ने सारे इंविस्टेग्शन करने के बाद मीरा के पास आ कर कहा ,""_ आपकी लापावराई यहां साफ साफ दिखाई दे रहा है डॉक्टर मीरा,आपकी वजह से इतने मासूमों की जान चली गई,so You are under arrest l "     मीरा का दिल अंदर ही अंदर कितना शोर करते हुए रो रहा था l यह सिर्फ वही जानती थी l वह बिना कुछ कहे अपने दोनो हाथ को आगे बढ़ाई l तभी एक ऑफिसर उसके हाथो में हथकड़ी पहनाने लगे l      वही खड़े डॉक्टर शालिनी और सीनियर डॉक्टर अविनाश के चेहरे पर टेढ़ी स्माइल आ गई थी l जाहिर सी बात थी वह दोनो अपने काम में कामयाब हो गए थे l    वह ऑफिसर्स मीरा को वहा से ले जाने को हुए की तभी वहा एक धमादार आवाज उन सबके कान में गूंज उठी l     "  क्या हो रहा है यहां..? "       मीरा के साथ साथ वह पुलिस ऑफिसर्स ,और सारे डॉक्टर्स का स्टाफ सामने के ओर देखने लगे l सामने इस वक्त ध्रुव खड़ा था ,जिसका औरा हद से गुस्से से भरा था l     वही ध्रुव की गुस्सैल नजर इस वक्त सिर्फ मीरा पर टिकी थी l मीरा ध्रुव को ही देख रही थी, लेकिन ध्रुव का नजरिया देख उसका दिल घबरा जा रहा था l और उसे ऐसा लग रहा था की ध्रुव उसे मुजरिम की नजरिया से देख रहा है l     मीरा की आंखों से आंसू चलके और उसने तुरंत अपने सर को नीचे झुका ली l      वही ध्रुव रौबदार अंदाज में चलते हुए अंदर आया ,तभी डॉक्टर अविनाश ने कहा,""_ डॉक्टर ध्रुव,अच्छा हुआ आप वक्त पर आ गए  l "   ध्रुव की नजर अभी भी मीरा पर ही टिकी थी l वह फिर डॉक्टर अविनाश से कहा ,""_ मेरे गैर मौजूदगी में मेरे हॉस्पिटल में इतना हँगाम कैसा हुआ डॉक्टर अविनाश ? आप कुछ बताएंगे ? "  " Sure doctor..!! " बोलते हुए डॉक्टर अविनाश ने एक नजर सारे लाशों को देखा जिन्हे वहा से इस वक्त ले जा रहे थे l     वह फिर ध्रुव से बोला ,""_ यह सारे पेशेंट्स डॉक्टर मीरा के है , इन्होंने सबको एक ही तरह का इंजेक्शन इंजेक्ट किया है जिस वजह से इनकी कंडीशन भीगड़ गई और यह सब मर गए l "     " इंजेक्शन...? " मीरा ना समझी में डॉक्टर अविनाश के और देखते हुए बोली l उसने सिर्फ एक को ही इंजेक्शन लगाया था, बाकी पेशेंट्स को उसने सिर्फ दवाई दिया था ,फिर डॉक्टर अविनाश ऐसा क्यों कह रहा है ? उसके साथ आखिर हो क्या रहा था मीरा को समझ ही नही आ रहा था l क्यों की कल रात उस नर्स ने उसे बताया कि सिर्फ उसके पेशेंट्स के खाने में जहर मिलाया है l   मीरा ध्रुव से बोली,""_ मैने सिर्फ एक पेशंट को ही ग्लूकोज इंजेक्शन लगाया था डॉक्टर ध्रुव बाकी ..? "    " थोड़ी देर आप चुप रह सकती है डॉक्टर मीरा ..? " डॉक्टर ध्रुव ने गुस्से से मीरा से कहा l मीरा को नही लगा था की ध्रुव उसे इस तरह टोकेगा l उसे बहुत रोना आ रहा था l    वही ध्रुव का मीरा की प्रति रुकापन देख डॉक्टर शालिनी की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था l     ध्रुव डॉक्टर अविनाश के सामने जा कर कहा ,""_ तो आप कह रहे है की सारे पेशेंट्स की डेथ एक इंजेक्शन की वजह से हुई है right ? वैसे कहा है वह इंजेक्शन ? "        अविनाश ने अपना सर हिलाया,फिर मुड़ कर पुलिस ऑफिसर के ओर देख कहा ,""_ हमने उस इंजेक्शन को पुलिस ऑफिसर्स को दे दिया है डॉक्टर ध्रुव,आप इनसे ले कर चेक कर सकते है l "    ध्रुव उन दोनो ऑफिसर्स के पास जा कर कहा ,""_ यह हॉस्पिटल मेरा है , यहां जो भी मेडिसिंस सप्लाई होता है वह सब कुछ मेरे लेबोरेटरी में रेडी होते है,so please मैं उस इंजेक्शन को देखना चाहता हु l "    वह ऑफिसर अपना सर हिला कर उस इंजेक्शन को ध्रुव के तरफ बढ़ाया ,ध्रुव ने अपने नैपकिन से उस सीरिंज को उठाया फिर गौर से देखने लगा l फिर उसने अपना सर हिला कर उस पुलिस ऑफिसर को उस सीरिंज को लौटाया l     फिर बिना कुछ कहे एक टक मीरा को देखने लगा l मीरा उसे ही देख रही थी l ध्रुव उसे कुछ कहने का या फिर उसे बचाने का कोशिश ही नही कर रहा था l तभी वह दोनो ऑफिसर्स बोले,""_ हमे देर हो रही है डॉक्टर ध्रुव,हम चलते है l "   वह लोग मीरा को ले जाने लगे ,तभी ध्रुव ने उन्हें रोकते हुए कहा ,""_ रुकिए मिस्टर ऑफिसर l "   वह रुक कर ध्रुव के और देखने लगे l ध्रुव बेहद काम नजर आ रहा था l वह मुड़ कर उन दोनो ऑफिसर से कहा ,""_ मेरे गैर मौजूदगी में कल बहुत कुछ हुआ है जिसका इंविस्टेग्शन आज सुबह ही किया था,so मैं किसी का खिलाफ केस दर्ज करना चाहता हु,इतना ही नहीं की मैं उन्हे खड़ी सी खड़ी सजा दिलाना चाहता हु l "     ध्रुव की नजर मीरा पर ही टिकी थी l और मीरा को लग रहा था की वह मीरा के लिए ही ऐसा कह रहा है l वही डॉक्टर शालिनी और अविनाश कन्फ्यूजन में आ गए थे l वह एक नजर एक दूसरे को देखे फिर ध्रुव को देखने लगे l   तभी एक ऑफिसर ने पूछा ,""_ आप क्या कह रहे है डॉक्टर ध्रुव ? आप किस पर केस दर्ज करना चाहते है ? "     ध्रुव ने मीरा से नजरे हटाया फिर सीधे जा कर डॉक्टर अविनाश के सामने जा खड़ा हुआ l अविनाश की सांसे अटक गए l ध्रुव उसके सामने आ कर क्यों खड़ा हुआ ?      ध्रुव ने कहा ,""_ सीनियर डॉक्टर अविनाश के खिलाफ मैं केस दर्ज करना चाहता हु,ऑफिसर l "    What...?  अविनाश ने चिल्लाया l      तभी वह ऑफिसर आ कर ध्रुव से कहा ,""_ डॉक्टर ध्रुव ,आप क्या कहना चाहते है ? साफ साफ कहिए ,और हा हमे सबूत के साथ कहिए l "   ध्रुव के होंठो पर टेढ़ी स्माइल आई l वह किसी को आवाज लगा कर बुलाया तो उसका एक गॉर्ड अंदर आया,जिसके हाथ में लैपटॉप था l उसने कुछ ऑन कर उन ऑफिसर को दिखाते हुए कहा ,""_ जितने पेशेंट्स के यहां लाश गिरी है ,यह लोग बेशक उस सीरिंज के इंजेक्ट करने के वजह से मारे गए होंगे ,लेकिन उन्हें वह इंजेक्ट इसीलिए किया था ताकि उनके बॉडीज में ऑर्गन निकाला सके l "    ध्रुव की बात सुन सारे शॉक हो कर ध्रुव को देखने लगे l ध्रुव calm हो कर खड़ा था l     अविनाश के साथ साथ शालिनी की माथे पर अब पसीना छूटने लगा था l वह पुलिसर ऑफिसर उस सीसीटीवी फुटेज को देख रहा था l मीरा ने जिस स्कार्पियो कार को देखा था उसमे कल जो बॉक्सेस रखा जा रहा था उसमे organs transport किया जा रहा था l वहा खड़े सीनियर डॉक्टर अविनाश भी साफ साफ उस वीडियो में नजर आ रहा था l    ध्रुव मुड़ कर अपने आदमी को कुछ इशारा किया तो वह आदमी बाहर जा कर उन सारे नर्सेस को अंदर ले आया ,जो असल में नर्सेस नही सिर्फ नर्स के भेष में खड़े थे l उनके हालत इस वक्त बहुत ही खराब था क्यों की ध्रुव ने उनका हालत खराब किया था l और उनके साथ साथ वह सारे बॉक्सेस भी वहा ले आ कर रखा गया था जिसमे उन पेशंट्स के organs थे l     अविनाश पसीना पसीना हो गया था l वह बोला ,""_ डॉक्टर ध्रुव यह सब झूठ है ,हमने ऐसा कुछ नही किया ..? "    अविनाश आगे कुछ कहता उससे पहले ही ध्रुव ने उसके मुंह पर एक जोरदार पंच मारा फिर मुड़ कर अविनाश के आदमियों को घूरा ,वह लोग एक साथ कराहते हुए बोले ,""_ यह सब करने हमे डॉक्टर अविनाश ने ही कहा था,यह हमे करोड़ों में सेटल भी किया था तो हम लोग पैसे के लालच में आ कर यह सब कर गए l "    ध्रुव जा कर ऑफिसर्स से कहा ,""_ इन सबकी मौत की जिम्मेदार डॉक्टर मीरा नही डॉक्टर अविनाश है,इसने अभी अभी कहा की मीरा ने जो पेशंट्स को इंजेक्शन दिया है उससे सारे पेशंट्स मर गए है ,लेकिन मीरा ने कल सिर्फ एक पेशंट को इंजेक्शन दिया था जो ग्लूकोज का था l     तभी ऑफिसर ने कहा ,""_ डॉक्टर अविनाश ने हमे सीसीटीवी फुटेज दिया है डॉक्टर ध्रुव ,उसमे साफ साफ दिखा रहा है की मीरा खुद इस इंजेक्शन लगाया है l    ध्रुव ने हल्के से स्माइल करते हुए कहा ,""_ वह फुटेज एडिटेड है,असली फुटेज मै आपको दिखाता हूं, l   बोलते हुए ध्रुव ने अपने गॉर्ड से लैपटॉप लिया फिर असली सीसीटीवी फुटेज ऑन किया l फिर ऑफिसर को समझाते हुए कहा ,""_ अविनाश ने जो सीसीटीवी फुटेज दिखाया है उसके फुटेज के अनुसार ठीक 8 :15 पर मीरा ने सारे पेशंट्स को इंजेक्शन लगाया है लेकिन असली फुटेज में उस वक्त हॉस्पिटल में लाइट्स के साथ छेड़खानी किया गया था और उस वक्त मीरा जनरल वार्ड में अपने पेशेंट्स के साथ नही बल्कि अपने केबिन में थी l      ध्रुव बोलते हुए ऑफिसर्स को सबूत दिखाने लगा l तभी एक और सीसीटीवी फुटेज ऑन हुआ जिसमे अंधेरे में अविनाश के कुछ असमिया जो नर्स के भेष में थे l वह सारे एक साथ मीरा के पेशेंट्स को वह इंजेक्शन लगा दिया था l और जैसे ही लाइट्स ऑन हुआ वह सारे एक साथ हॉस्पिटल से बाहर भी निकल गए थे l   मीरा हैरानी से ध्रुव को देख रही थी l उसे बिल्कुल पता नही चला था की उसके आस पास इतना सब हुआ है l कुछ ही मिनटों में ध्रुव ने उसे सही साबित कर दिया था l लेकिन वह उसे रुकापन से क्यों देख रहा है ?अब जा कर मीरा के जान में जान आ गई थी l लेकिन ध्रुव उसके और देख ही नहीं रहा था l    वह ऑफिसर मीरा के हाथ में बांधे हथकड़ी निकाले फिर जा कर अविनाश का कालर कसके पकड़ कर वहा से ले चले गए l      शालिनी का चेहरा गुस्से से भर गया था l और वह नफरत से मीरा को देखने लगी l अब उसका बनी बनाई प्लान पल भर में फ्लॉप हो गया था l     वही ध्रुव की तीखी नज़र शालीन पर आ टिकी थी l आज जो कुछ भी हुआ था उसके पीछे जितना अविनाश का हाथ था उससे कही ज्यादा शालिनी शामिल थी l लेकिन ध्रुव ने एक बार भी उसका नाम नही लिया बल्कि इसका मास्टर माइंड डॉक्टर शालिनी थी l और यह बात ध्रुव अच्छे से जानता था l शालिनी सीधे वहा से बाहर चली गई l वही मीरा एक टक ध्रुव को देख रही थी की तभी उसकी नज़र उस नर्स पर गई ,जिसने उसे रात में कहा था की सिर्फ उसके पेशेंट्स के खाने में जहर मिलाया है ? क्या इस काम को भी अविनाश ने अंजाम दिया था ? कैर अब उसे उसका सजा मिल गया था l    ध्रुव सीधे अपने केबिन में चला गया l वही मीरा ने उसे एक नजर देखा फिर अपने मन में बोली,""_ ध्रुव मुझसे नाराज़ क्यों है ? मै उनसे ही पूछ लेती हू l "  मीरा सीधे ध्रुव के पीछे ही चली गई l ध्रुव केबिन में जा कर अपने रिवॉल्विंग चेयर पर बैठ, और अपने लैपटॉप को ओपन करने लगा l      तभी केबिन का डोर नॉक हुआ l ध्रुव ने एक नजर सामने देखा ,सामने मीरा खड़ी थी l लेकिन ध्रुव ने उसे इग्नोर कर अपने काम में लग गया l    मीरा का दिल भारी होते जा रहा था l वह उसके बाहों में सिमटना चाहती थी l रोते हुए बहुत कुछ बताना चाहती थी ,लेकिन ध्रुव का यह रूठापन ? वह खुद ही अंदर जाते हुए ध्रुव बोली,""_ आ.....आप मुझसे नाराज़ है ध्रुव...?    मीरा का आवाज लड़खड़ा रहा था l क्यों की उसे इस वक्त रोना आ रहा था l ध्रुव ने उसे कोई जवाब नही दिया लेकिन हां मीरा का रोना उसे तकलीफ जरूर दे रहा था l    ध्रुव को कुछ ना कहता देख मीरा के आंखो से आंसू बह गए l उसे अजीब सी घुटना सा हो रहा था l वह ध्रुव के करीब जा कर उसके चेयर के पीछे गई,फिर अपने कांपती हाथ को पीछे से ही उसके सीने तक ले आ कर उसके कंधे पर अपना चेहरा टिका कर बोली,""_ आप please मुझसे बात करिए ना ध्रुव, मुझे इस वक्त बहुत तकलीफ मेहसूस हो रही है l "     मीरा की आंखों से बह रही आंसू ध्रुव के कंधे पर गिर रहे थे l ध्रुव ने मीरा के हाथो को झटकाया,फिर अपने चेयर को उसके और घुमाया l मीरा अब रो रही थी l उसे इस हालत में ध्रुव का रूखापन बर्दाश्त ही नही हो रहा था l    To be continued......

Share This Chapter